Hindi Jokes : चिंटू- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी? जवाब सुन हो जाओगे लोट-पोट जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Hindi Jokes : चिंटू- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी? जवाब सुन हो जाओगे लोट-पोट
चिंटू- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी?
मिंटू- सबसे पहले तो चखना आया फिर अंडा और
बाद में मुर्गी आई फिर 1 बियर और पानी की बोतल
सबसे लास्ट में बिल आया।
मिंटू का जवाब सुनकर चिंटू हंसते- हंसते गिर गया।विज्ञापन

यह भी पढ़े : – Pati-Patni Jokes : पति पत्नी के ये बवाल जोक्स पड़ नहीं रुकेंगे आपके हसी के ठहाके
टिल्लू (नर्स से)- आई लव यू, तुमने मेरा दिल चुरा लिया….
नर्स (शर्माकर)- चल झूठे, दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया….
हमने तो किडनी चुराई है

लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
लड़का- शाहजहां जैसा,
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ,
लड़का- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार है।

सास बहू से- कैसी बहू है, सुबह इतनी देर से उठती है।
उठ जा कुंभकरण सूरज भी कब का निकल आया है।
बहू (करवट बदलते हुए)- चिल मां जी, वो सोता भी तो मुझसे पहले है ना
बहू की बात सुनकर सास हैरान रह गई।विज्ञापन
यह भी पढ़े : – Jija Saali : एक छिछोरा जीजा साली से रोमांटिक मूड में प्यार भरी बातें कर रहा था, जीजा ने साली से…..

सालू- मेरा वेट कैसे कम होगा?
डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलाएं…
सालू- किस समय?
डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे…..