Chintu Funny Jokes : दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़…..पढ़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Chintu Funny Jokes : दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़…..पढ़े मजेदार चुटकुले
दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है।
चिंटू- हां तो कितने पैसे लगेंगे?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे।
चिंटू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा

संता- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये हैं, विवाह में इतनी देरी क्यूं?
बंता- दरअसल, लड़का एक वकील है जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है वो कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है।

संता- यार ये शादी क्या होती है?
बंता- हां बताता हूं।
संता- शादी बिजली के दो तारों का वो गठबंधन है। सही जुड़ गया तो प्रकाश ही प्रकाश गलत जुड़ गया तो धमाके ही धमाके..
संता की बात सुनकर बंता ने शादी से ‘तौबा’ कर ली।विज्ञापन

यह भी पढ़े : – Bhabhi ji jokes : भाभी जी– भैया, ये वाला आम लंगड़ा है क्या?ठेलेवाला- हां भाभी भाभी जी- मैं कैसे मानूं….पढ़े मजेदार चुटकुले
डॉक्टर – कहिए कैसे आना हुआ।
राजू– डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है।
डॉक्टर – शराब पीते हो?
राजू – हां-हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना।

पत्नी- अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना दिखाई दूं तो आपको कैसा लगेगा?
पति- (खुशी से) अच्छा लगेगा।
फिर तो पत्नी उसे सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी नहीं दिखाई पड़ी,
शुक्रवार को जब आंख की सूजन थोड़ी कम हुई तब दिखाई देना शुरू हुई