CHINA SUPER COW: चीन ने एक बार फिर दिखाया जादू बना दी ऐसी सुपर काऊ, जो 1 दिन में देती है 150 लीटर दूध, जाने इसके बारे में चीन ने डेयरी उद्योग के लिए आयातित नस्लों पर निर्भरता कम करने के लिए और दूध का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए यह क्लोन तैयार किया है. नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ AGRICULTURE एंड फॉरेस्ट्री साइंस एंड TEQNOLOGY के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए क्लोन से तीन बछड़ों का जन्म 23 जनवरी को लूनर न्यू ईयर से पहले निंग्ज़िया क्षेत्र में हुआ है.चीन जीव-जंतुओं पर अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट करता रहता है. उनका कहना है कि ये ‘सुपर काऊ’ एक दिन में 150 लीटर दूध दे सकती हैं.

यह भी पढ़े- ये 4 नस्ल की भैंसे आपको बना देगी रातो रात लखपति, विदेशो तक पाली जाती है ये भैंसे
चीन की सुपर काऊ
चीन ने ऐसी गाय बनाई जो अपनी पूरी जिंदगी में 100 टन यानी 2 लाख 83 हजार लीटर दूध दे सकेंगी. खबरों के मुताबिक, चीन के वैज्ञानिकों ने अपनी सुपर काऊ की ब्रीडिंग नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी में कराई. बताया जा रहा है कि उनको पिछले दो महीने में निंगशिया इलाके में पैदा किया गया. चायनीज सुपर काऊ के बारे में एक रिपोर्ट में बताया गया कि ये नीदरलैंड्स से आने वाली होलस्टीन फ्रीसियन गाय के क्लोन हैं. चीन इससे पहले भी साल 2017 में क्लोनिंग के जरिए गायों को पैदा कर चुका है. हाल में नई तरह की गायों की ब्रीडिंग नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने कराई है.

चीन ने अपनी उन्नत तकनीक से नई राहें दिखाई हैं. अब एक और कमाल चीन के वैज्ञानिकों ने किया है. चीन के वैज्ञानिकों ने उन्नत तकनीक तकनीक विकसित की है, जिससे देश में दूध की कमी ही नहीं होगी. एक गाय ही साल में इतना दूध देगी कि कई लोगों की पूर्ति आसानी से हो जाएगी. दूध उत्पादन की दुनिया में इस कदम को क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़े- इस नस्ल की बकरीयो का पालन करके हो जाइये मालामाल, कम खर्चे में अधिक फायदे का सौदा
चीनी वैज्ञानिकों ने तैयार किया सुपर काऊ का क्लोन
चीनी वैज्ञानिकों ने सुपर काऊ का क्लोन तैयार किया है. इस क्लोन से जो विकसित होकर गाय बनेगी. वह भविष्य में बहुत अधिक दूध देगी. चीनी मीडिया के अनुसार, 23 जनवरी को लूनर न्यू ईयर से पहले निजियांग क्षेत्र में कलोन से तैयार हुए बछड़ों का जन्म हुआ है. अब वैज्ञानिक इन बछड़ों की देखभाल में लगे हुए है. पैदा हुए पहले बछड़े का वजन 120 पाउंड था और यह 2 फीट 6 इंच लंबा था. बछड़ों का रंग, आकार और त्वचा गाय के सामान ही है.

जीवन भर में देगी 100 टन दूध
चीनी वैज्ञानिकों ने बताया कि बछड़ा मां बनने पर एक साल में 18 टन दूध देगी. साल भर की बात करें तो एक सुपर गाय जीवनकाल में 100 टन दूध देगी. इस हिसाब से देखें तो जीवनभर में गाय एक लाख लीटर दूध देगी. इतना अधिक दूध उत्पादन होने से पशुपालकों की इनकम भी बढ़ जाएगी. आपको बता दे की वैज्ञानिकों ने क्लोन विकसित करने के लिए अच्छे दूध उत्पादन करने वाली गायों की मदद ली. उनके कानों की कोशिकाओं से 120 भ्रूण तैयार किए गए. गायों में सेरोगेसी कर उनसे बछड़ों का जन्म कराया गया. चीनी ने दूध उत्पादन के क्षेत्र में इसे बड़ी सफलता बताया है.

1000 से अधिक सुपर गायें बनाने की तैयारी
चीनी देश में दूध उत्पादन को लेकर कितना गंभीर है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस तकनीक से देश में 1000 से अधिक गाय क्लोन के जरिए विकसित की जाएंगी. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. अगले दो से तीन साल में ऐसा करने में सफलता हासिल कर ली जाएगी.

चीन को जरूरत क्यों पड़ी
ये बात आप भी जानते ही होंगे की चीन देश में सबसे बड़ी आबादी वाला देश हैं. यहां दूध की खपत भी बेहत अधिक होगी विशेषज्ञों का कहना है कि कहा कि चीन में 10,000 गायों में से केवल पांच ही अपने जीवनकाल में 100 टन दूध का उत्पादन कर सकती हैं. लेकिन एक समय के बाद गायों का प्रजनन बंद हो जाता है. ऐसा होने पर पशुपालकों के सामने आमदनी का संकट छाता है. वहीं दूध उत्पादन की खपत कम होती है. दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए चीन ने यह कदम उठाया है.

इस पर भारत के वैज्ञानिको की प्रतिक्रिया जाने
चीन की सुपर काऊ जो अपने जीवन काल में एक लाख लीटर तक दूध दे सकती है। चीन के इस दावे पर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। दुनिया के सबसे बड़े दुग्ध उत्पादक देश भारत के वैज्ञानिकों ने कई सवाल उठाए हैं। भारतीय वैज्ञानिक मानते हैं कि इससे दूध की गुणवत्ता प्रभावित होगी। गायों की उत्पादक उम्र पर भी इसका असर पड़ेगा। कुछ वैज्ञानिक यह भी कह रहे हैं कि इससे गाय में बीमारियां बढ़ जाएंगी।