Desi jugaad : छठी पास किसान ने किया मिनी ट्रैक्टर का ऐसा अविष्कार की इंजिनियर भी देख रह जायेगे दंग, देखे अद्भुद अविष्कार की कहानी बात की जाए भारत के देसी जुगाड़ की तो भारत में एक से बढ़ कर एक जुगाड़ू व्यक्ति है और आये दिन कोई न कोई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते है आज हम ऐसे ही एक किसान के देसी जुगाड़ के अविष्कार की कहानी आपको बताने जा रहे है जिसमे युवा किसान ने और इसने अपनी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इस मिनी ट्रेक्टर को तैयार किया है। कम बजट में ये सबसे बढ़िया ट्रैक्टर है और इस ट्रैक्टर में इस किसान ने खराब गाड़ियों के सारे पार्ट्स का इस्तेमाल किया है। आप भी इस युवा से अपनी डिमांड के हिसाब से ट्रैक्टर तैयार करवा सकते हैं।
Desi jugaad : छठी पास किसान ने किया मिनी ट्रैक्टर का ऐसा अविष्कार की इंजिनियर भी देख रह जायेगे दंग, देखे अद्भुद अविष्कार की कहानी
मावली क्षेत्र की पलानाकला पंचायत के प्रकाशपुरा निवासी बाबूलाल गायरी ने जुगाड़ से फसल बाेने की मशीन, आटा चक्की बनाने के बाद अब जुगाड़ से मिनी ट्रैक्टर बनाया है। खेती में उसके इस नवाचार काे देखकर कृषि विभाग की तरफ से जिला स्तर पर उसका 25 हजार रुपए की प्राेत्साहन राशि के लिए चयन किया है।
ये ट्रैक्टर बड़े ट्रैक्टर के सारे काम करेगा और छोटे किसानों के लिए कम कीमत में ये सबसे बढ़िया ट्रैक्टर है। किसान इस ट्रैक्टर से खुदाई वाली मशीन चलाना, खाद बिखेरने वाला सिस्टम चलाना, खरपतवार निकलना और इस तरह के काफी सारे काम बहुत आसानी से कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : – Mercedes ने ये सॉलिड कार लॉन्च कर भारत में मचाया भौकाल, स्पीड और फीचर्स देख पैरो तले खसक जायेगी जमीन
Desi jugaad : छठी पास किसान ने किया मिनी ट्रैक्टर का इंजन

Desi jugaad : छठी पास किसान ने किया मिनी ट्रैक्टर का इंजन मिनी ट्रैक्टर में 10 एचपी का इंजन, डीजल एयर कूल्ड 3600 आरपीएम, सेल्फ स्टार्टर, टर्बाे इंजन, सेल्फ, पावर स्टेयरिंग, ग्रिप्स वाले टायर, हेड तथा ब्रेक लाइट, साइड ग्लास, हाॅर्न, क्रेन लगाई हैं। इसमें पीटीओ शाफ्ट है। ट्रैक्टर के साथ ट्राॅली, कल्टी, सीड डील, रिपर, दवाई स्प्रे की मशीन, खरपतवार निकालने की थ्री पाॅली, कटर तथा खेत पर डोली बनाने का उपकरण, गड्ढे खोदने की ड्रिल मशीन, लेवलर लगाया है।
मिनी ट्रैक्टर का अविष्कार करने में कितना आया खर्चा
देसी जुगाड़ मिनी ट्रैक्टर का अविष्कार करने में खर्चे की बार की जाए तो जुगाड़ का यह ट्रैक्टर बनाने में उसे 2 से 2.5 लाख रुपए का खर्च अाया है। बाबूलाल का कहना है कि खेती के क्षेत्र में अलग-अलग नवाचार से किसान अच्छे काम कर सकते हैं। किसान परिवार में जन्मे बाबूलाल घर की आर्थिक कमजोर होने से कक्षा 6 तक ही पढ़ाई कर पाए।
यह भी पढ़े : – Pati patni jokes : पति अखबार पढ़ रहा था.. पत्नी फेंको- लैला उठाओ अखबार के पिछले पन्ने पर देखकर अभी पति खुश…….
Desi jugaad : छठी पास किसान के मिनी ट्रैक्टर के अविष्कार की देखे अद्भुद कहानी
यह देसी जुगाड़ का वीडियो यूट्यूब पर innovative farmer नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और इसे काफी लोगो ने बेहद पसंद किया है