Rewa-Mumbai Train : रीवा से मुम्बई जाने वाली छत्रपति शिवाजी टर्मिनल अब 27 अक्टूबर तक चलेगी, ये रही बड़ी वजह

Rewa-Mumbai Train : रीवा से मुम्बई जाने वाली छत्रपति शिवाजी टर्मिनल अब 27 अक्टूबर तक चलेगी, ये रही बड़ी वजह

Rewa-Mumbai Train: Chhatrapati Shivaji Terminal going from Rewa to Mumbai will now run till October 27, here is the big reason

Rewa-Mumbai Train : रीवा से मुम्बई जाने वाली छत्रपति शिवाजी टर्मिनल ट्रेन अब अक्टूबर माह तक चलेगी। यह निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है। जिसके पीछे की वजह ट्रेन द्वारा मिल रहा शानदार रिस्पांस को माना जा रहा है।

Rewa-Mumbai Train : रीवा से बायां जबलपुर होते हुए मुम्बई जाने वाली रीवा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के परिचालन अवधि को एक महीने के लिए और बढ़ाया गया है। उक्त निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा इस ट्रेन से मिल रहे शानदार रिस्पांस को देखते हुए लिया गया है।

जिसकी जानकारी रेल सलाहकार सदस्य प्रकाश चंद शिवनानी ने मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि पश्चिम रेल मंडल से हर गुरूवार को मुम्बई के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी। जिसका नाम रीवा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल दिया गया था। इस ट्रेन द्वारा मिल रहे शानदार रिस्पांस को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन की परिचालन अवधि को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन 27 अक्टूबर तक दौड़ेगी।

बता दें कि वापसी में भी इस ट्रेन को 28 अक्टूबर तक विस्तारित कयिा गया है। वापसी की ट्रेन हर शुक्रवार को मुम्बई से 13.30 बजे चलकर जबलपुर गुरूवार की सुबह 5.10 बजे पहुंची थी। जबकि रीवा 8.55 बजे पहुंचती है। इस ट्रेन के और विस्तार हो जाने से आगामी समय में पड़ने वाले त्यौहारों में मुम्बई से रीवा, जबलपुर, कटनी सहित उन तमाम यात्रियों को सुविधा होगी जहां-जहां ट्रेन का स्टापेज है।

Also Read- china bhukamp : भूकंप से कंपा चीन का सिचुआन प्रांत, 30 से ज्यादा की मौत

Also Read- Sim Card का एक कोना क्यो होता है कटा, क्या आपने की कभी जानने की कोशिश, नहीं तो जानिए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *