Cheapest Price AC : गर्मी का मौसम चल रहा हैं। इस तपन भरी गर्मी से राहत पाने के लिए मात्र एसी ही एक सहारा है। एसी में इन दिनों बंपर डिस्काउण्ट दिया जा रहा है। 45 हजार की एसी मात्र 23 हजार में घर ले जाकर शिमला जैसी ठण्डक का लुफ्त उठाया जा सकता है।
यदि आप एसी खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट नहीं बन पा रहा हैं तो तैयार हो जाइए। क्योंकि इन दिनों एसी की कीमतों में बंपर डिस्काउण्ट दिया जा रहा है। ऑफर के तहत अब आधी कीमत में एसी को खरीदकर आप शिमला जैसी ठण्डक हा एहसास पा सकते हैं। तो क्या है ऑफर चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से।

यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट
MarQ By Flipkart Convertible 4-in-1 Cooling 0.8 Ton 3 Star Split Inverter AC पर कीमत और ऑफर
MarQ By Flipkart ऐसी की कीमत 45,499 रूपए है। जिसमें 46 फीसदी का बंपर डिस्काउण्ट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के बाद एसी को 24,499 रूपए में खरीदा जा सकता है। इसी तरह CITI बैंक डेबिट या क्रेडिट से भुगतान करने पर 1500 रूपए की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इस छूट के बाद यह एसी 23000 रूपए में खरीदी जा सकती है। एसी के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 0.8 टन इस एसी की क्षमता हैं।
Panasonic 1.5 Ton 3 Star Window AC की कीमत 33,500 रुपये है, जिसमें 22 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह बैंक ऑफर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन का भुगतान Citi बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करने पर 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। डिस्काउंट के बाद यह 24,499 रुपये में आपका हो सकता है। एनर्जी सेविंग के लिए इस AC को 3 स्टार दिए गए हैं।
Voltas 0.8 Ton 3 Star Split AC की कीमत 48,990 रुपये है, जिसमें 44 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह बैंक ऑफर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन का भुगतान Citi बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करने पर 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। डिस्काउंट के बाद यह 25,499 रुपये में आपका हो सकता है। यह एसी को 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है। जो 0.8 टन की क्षमता के साथ आता है।
also Read- वरदानरूप साबित होगा LIC का यह प्लान, मिलेगी हर माह 20 हजार की पेंशन!