Amjad Khan Daughterचाँद का टुकड़ा दिखती है गब्बर सिंह की बेटी, हॉटनेस और फिटनेस से बनती है लोगो को दीवाना बॉलीवुड की फिल्मों में आमतौर पर तो किसी भी जगह पर हीरो को ज्यादा महत्व दिया जाता है। हर किसी का यह कहना होता है कि फिल्म हीरो की वजह से ही सुपरहिट होती है। लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में आई है जिसमें विलेन का किरदार निभाकर कलाकारों ने ऐसी तारीफें से लोगो के दिलो में जगह बना ली है। शोले के गब्बर यानी कि बॉलीवुड एक्टर अमजद खान को भला कौन भूल सकता है। उनकी शानदार अधिकारी और विलेन के किरदार को लोग बहुत पसंद करते हैं। अमजद खान अपनी बेटी की खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया में सुर्खिया बटोर रहे है।

अमजद खान ने शोले फिल्म में गब्बर सिंह का किरदार निभा कर लाखो दिलो में जगह बना ली है। अभिनेता अमजद खान को इस किरदार से अच्छी खासी लोकप्रियता भी हासिल की है। अब यह कलाकार हमारे बीच नहीं है। अमजद खान की बेटी की खूबसूरती ने सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है। अमजद खान की एक बेटी है जिनका नाम अहलम खान हैं। अहलम खान की दिलकश अदाओं से लोगों के दिलों को जीत रही है और उनको देखते ही लोग दीवाने हुए जा रहे हैं।

अहलम खान की खूबसूरती ने हर किसी को बनाया दीवाना
अमजद खान की बेटी की खूबसूरती ने लाखो दिलो की धड़कने बढ़ा देती है। अमजद खान की बेटी अहलम खान अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों के दिलों को जीत रही है। अपने पिता की तरह ही अहलम भी बॉलीवुड की गलियों में अपने कदम को रख चुकी है। अहलम खान की खूबसूरती देख हर कोई लट्टू हो जाता है। अमजद खान की बेटी अहलम खान भले ही फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन वह एक थिएटर आर्टिस्ट हैं
यह भी पढ़े- जन्नत की अप्सरा जैसी खूबसूरत है सौरव गांगुली की बेटी, इसकी खूबसूरती देख नहीं हटेगी आपकी नजरे

अहलम खान खूबसूरती ने सोशल मीडिया में आग लगा दी
कई सालों से थिएटर से जुड़ी हुई है। साल 2005 में वह रिफ्लेक्शन फिल्म में नजर आई थी। रिफ्लेक्शन मलयाली सुपरस्टार की एक शॉर्ट फिल्म थी। साल 2011 में अमजद की बेटी अहलम ने थिएटर आर्टिस्ट जफर करांचीवाला से शादी रचाई थी। अहलम खान के अंदर हर वह गुण है जो उन्हें एक दिग्गज अभिनेत्री बनाते हैं और अहलम ने बॉलीवुड में अपना कदम भी रख लिया है क्योंकि साल 2013 में ही उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। गब्बर सिंह की बेटी अहलम खान को देखते ही कैसे सभी लोग अब जमकर उनकी तारीफ करने लगे हैं और उन्हें बेहद खूबसूरत करार दे रहे हैं। अहलम खान की खूबसूरती ने सोशल मीडिया में आग लगा दी है।