Champak Chacha Jokes : चंपक चाचा से पप्पू ने पूछा ‘पत्नी’ और ‘प्रेमिका’ में क्या अंतर है?….पढ़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Champak Chacha Jokes : चंपक चाचा से पप्पू ने पूछा ‘पत्नी’ और ‘प्रेमिका’ में क्या अंतर है?….पढ़े मजेदार चुटकुले
चंपक चाचा से पप्पू ने पूछा
‘पत्नी’ और ‘प्रेमिका’ में क्या अंतर है?
चंपक चाचा ने एक मिनट के लिए सोचा और बोले- सुनो बेटा पत्नी एक टीवी की तरह होती है और प्रेमिका एक मोबाइल की तरह होती है
टीवी आप घर पर देखते हैं,लेकिन जब आप बाहर जाते हैं तो आप अपना मोबाइल साथ ले जाते हैं।
टीवी का आनंद आप कभी कभी लेते हैं, लेकिन अधिकांश समय आप अपने मोबाइल से खेलते रहते हैं।

यह भी पढ़े : – Baap Bata : बेटा – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं? यह मजेदार चुटकुला पड़ हस-हस के हो जाओगे लोट-पोट
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्तमीज
आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना
फिर क्या था दोनों ही लड़कों की पापा ने खूब खातिरदारी की

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम. टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं.
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…
रोज तो मुर्गा बना देती हो. गोलू का बहाना सुनकर टीचर बेहोश हो गए।

यह भी पढ़े : – Santa-Banta Jokes : संता अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है। पड़े मजेदार चुटकुले
पप्पू काफी देर से अपने मैरिज सर्टिफिकेट को
घूर कर देख रहा था.!
उसकी पत्नी सोनी बोली- इतनी देर से इसे क्यों घूर रहे हो..?
पप्पू – इसकी एक्सपायरी डेट ढूंढ रहा हूं
उसके बाद पत्नी ने पप्पू के एक्सपायरी जैसी हालत कर दी।

रिश्तेदार: बेटा आगे क्या करोगे, लाइफ में क्या प्लान है?
पप्पू: कुछ भी करुंगा लेकिन किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा..!!
पप्पू की बात सुनकर रिश्तेदार की बोलती बंद हो गई।