चाची का वायरल वीडियो, चाची ने शादी में ऐसा डांस किया की बाराती भागने लगे देखिये वायरल वीडियो…..
Aunty Ka Dance : वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आंटी बैंड बजते ही डांस के लिए सामने आती हैं. इस दौरान उनके स्टेप्स काफी यूनिक लगे.डांस का शौक हर किसी में होता है फिर चाहे वो बच्चा हो या बुजुर्ग या फिर महिलाएं ही क्यों ना हों. सोशल मीडिया पर नियमित अंतराल पर इनके डांस देखने को मिल जाते हैं. इनमें कुछ डांस वीडियो तो इतने यूनिक और आकर्षित होते हैं कि देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.
अभी इसी तरह का एक डांस वीडियो सामने आया है, जो एक चाचीजी से जुड़ा है. इसमें देख सकते हैं कि बारात निकलने वाली होती है तभी बैंड की धुन सुनकर चाचीजी बाहर आ जाती है और डांस शुरू कर देती है. इस दौरान उनके डांस वीडियो ऐसे होते हैं, जो बिल्कुल हैरत में डाल देते हैं. डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बारात में चाची ने मचाया तहलका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में आप देखेंगे कि बारात निकालने की तैयारी हो रही होती है. दूल्हा सज-धज रह है और दूसरी ओर घर के बाहर ढोल और बैंड बज रहा है. बैंड की आवाज सुनकर एक चाचाजी घर से बाहर आती है और डांस शुरू कर देती हैं. चाचीजी अकेले ही डांस का मोर्चा संभाल लेती हैं और एक से बढ़कर एक स्टेप्स कर दिखाने लगती हैं.
उनके हाहाकारी डांस को देख बैंड वाले से लेकर बाराती तक सभी हैरत में पड़ जाते हैं. एक लड़का तो चाची के डांस पर पैसे लुटाने भी वहां आ जाता है. कुल मिलाकर चाचाजी के डांस ने बारात निकलने से पहले महफिल जमा दी
यह भी जानिए :- ये रिस्ता क्या कहलाता है टीवी शो की नायरा के बारे में कुछ अनसुनी बाते जो आप को अभी तक नहीं मालूम…….
यह पर देखिये वीडियो
आपने अब तक फनी डांस से जुड़े लाखों वीडियो देखें होंगे लेकिन जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को मिलता है. इसे _adit_xs नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा गया है, ‘कोई इसको कुछ बोलेगा.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इनका कोई मजाक मत उड़ाओ. इनके पास भी डांस का पूरा अधिकार है. इंज्वॉय करो.’ इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज और लाइक्स भी मिल चुके हैं.