Saturday, September 16, 2023
HomeBUSINESSCash Limit at Home: घर में कैश रखने से पहले देख ले...

Cash Limit at Home: घर में कैश रखने से पहले देख ले ये सख्त नियम , इससे ज्यादा मिली मोटी रकम तो खानी पड़ेगी जेल कि हवा

Cash Limit at Home: घर में कैश रखने से पहले देख ले ये सख्त नियम , इससे ज्यादा मिली मोटी रकम तो खानी पड़ेगी जेल कि हवा जैसा की आप जानते है की कोरोना से पहले सबसे बड़ा चर्चा का विषय था नोट बंदी का तो उसके बाद में नोट बंदी होने के टाइम से तो लोगो का काफी पैसा इधर के उधर हुआ जिनके पास ज्यादा पैसा था उनको भरी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा तब से सायद लोगो ने घरो में पैसा रखना कम कर दिया तो लेकिन कुछ लोग अभी भी इमरजेंसी के लिए या बैंकों और एटीएम जाने के झंझट से बचने के लिए घर में कैश रखते हैं। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि घर में कैश रखना सही है या फिर यह कानून के दायरे में आता है। अगर आप भी घर में कैश रखते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि हम अपने घर में कितना कैश रख सकते हैं?

Cash Limit at Home: घर में कैश रखने से पहले देख ले ये सख्त नियम , इससे ज्यादा मिली मोटी रकम तो खानी पड़ेगी जेल कि हवा

बात की जाए की घर में कितना पैसा रखा जा सकता है तो हम आपको बता दे की घर में आप अपने हिसाब से कितना भी पैसा रख सकते है हम आपको बता दें कि घर में कैश रखने की कोई लिमिट तय नहीं की गई है। इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक आप अपने घर में कितना भी कैश रख सकते हैं, लेकिन अगर वह जांच एजेंसी पकड़ में आती है तो आपको उसका सोर्स बताना होगा. अगर आपने वह पैसा कानूनी तौर पर कमाया है और उसके पूरे दस्तावेज हैं या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप सोर्स नहीं बता पा रहे हैं तो एजेंसी अपनी कार्रवाई खुद करेगी.

यह भी पढ़े : – Viral Video : भयंकर इतना बड़ा सांप देख उड़ जायेगी आपके रातो की नींद, पेड़ पर लिपट कर चड़ा ऊपर देखे वायरल वीडियो

Cash Limit at Home देखिये किस अवस्ता में कितना जुर्माना लगाया जा सकता है

Cash Limit at Home देखिये किस अवस्ता में कितना जुर्माना लगाया जा सकता है आपको बता दे की अगर आप ने कैश का हिसाब नहीं देंगे तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अगर आपके घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ता है और बड़ी मात्रा में कैश बरामद होता है। इसके साथ ही अगर आप उस कैश के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे पाए तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। आपके द्वारा वसूल की गई नकदी की राशि पर उस राशि का 137% तक कर लगाया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि आपके पास रखा कैश जरूर जाएगा और उसके ऊपर आपको 137% का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़े : – Mercedes ने लॉन्च कर दी अपनी ये धाकड़ G-Class SUV, कीमत जान उड़ जायेगे होश देखे फीचर्स और कीमत

Cash Limit at Home: घर में कैश रखने से पहले देख ले ये सख्त नियम

बैंक में एक बार में 50,000 रुपये से अधिक की निकासी या जमा करने पर आपको पैन कार्ड दिखाना होगा। खरीद के समय मामले में 2 लाख से अधिक का भुगतान नहीं किया जा सकता है। इसके लिए भी आपको पैन और आधार दिखाना होगा। अगर आप एक साल में अपने बैंक खाते में 20 लाख रुपये से ज्यादा नकद जमा करते हैं तो भी आपको बैंक में पैन और आधार दिखाना होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group