Grand Vitara खरीदना फायदेमंद है या नुकसान, कैसी है इसकी परफॉरमेंस

Grand Vitara खरीदना फायदेमंद है या नुकसान, कैसी है इसकी परफॉरमेंस

Maruti suzuki Grand Vitara : भारत में मौजूद सबसे बड़ी कार कंपनी है। यह कंपनी भारत में हर साल लाखो गाड़ियों का बिज़नेस कर लेती है। और हर साल की तरह इस साल भी मारुती सुज़ूकी ने अपनी नई SUV लॉन्च की है। जिसका रिव्यु आज हम आपने सामने करने वाले है ताकि आप इस गाड़ी की अच्छे और बुराई को अच्छे से जान सकें।

शानदार लुक और गजब की परफॉरमेंस

मारुती सुज़ूकी द्वारा लॉन्च की गई SUV Grand Vitara का लुक काफी बेहतरीन है। लोग इस गाड़ी के नए लुक को काफी पसंद कर रहे है। गाड़ी के अंदर बैठने का एहसास काफी यूनिक है। इस गाड़ी का माइलेज भी काफी ज्यादा अच्छा है मतलब की आप काफी कम बजट में भी अच्छी ट्रिप कर सकतें है। आपको बता दे कि यह गाड़ी 1 ltr में करीब 28 km तक का सफ़र तय कर सकती है।

Grand vitara की स्पीड काफी ज्यादा अच्छी है। इस गाड़ी से आप काफी कम समय में भी अच्छी खासी रफ़्तार पकड़ सकतें है। इस गाड़ी से आप हाईवे पर ड्राइव, ऑफ रोअडिंग बड़े आराम से कर सकतें है।

EV में भी है उपलभ्द

Grand Vitara में आपको EV का ऑप्शन भी दिया गया है। इस गाड़ी में पेट्रोल के लिए भी टैंक दिया गया है। जिसका इस्तेमाल गाड़ी तेज़ रफ़्तार के समय पकड़ती है। करीबन 30 km प्रति घंटे की रफ्तार के बाद से यह गाड़ी पेट्रोल का इस्तेमाल करने लग जाती है। इस गाड़ी में आपको कई डिजिटल फीचर्स दिए गए है। जैसे बाक्साइड कैमरा, टच स्क्रीन मॉनिटर, ड्राइवर्स मोड और आप इसमें बेटरी चार्जिंग स्टेटस भी चेक कर सकतें है। इस गाड़ी को आप 120 km प्रति घाटे की स्पीड से भी टॉप स्पीड में चला सकतें है।

अच्छी है टायरों की पकड़

Grand Vitara : गाड़ी के टायरों की पकड़ काफी ज्यादा अच्छी है। स्पीड से समय ब्रेक अच्छे से लग जाते है। गीली और चिकनी रोड में भी यह गाड़ी अच्छी पकड़ बना लेती है। गाड़ी का साइज थोड़ा ज्यादा है इसीलिए आप छोटे मोठे रास्ते से आसानी से नहीं निकाल सकतें है। इसीलिए आपको यह गाड़ी चलने के लिए अच्छी खासी जगह चाहिए।

इस गाड़ी की लोगो में काफी ज्यादा डिमांड बढ़ रही है। जिसकी वजह इस गाड़ी की बेस्ट परफॉरमेंस है। मारुती सीज़ुकी इस गाड़ी को अपने टॉप लिस्ट में शामिल कर रही है। उनके लिए यह SUV एक बेस्ट प्रोडक्ट से कम नहीं है। यदि आप इस साल गाड़ी खरीदना चाहते है तो आप Grand Vitara की ओर बढ़ सकतें है।

Also Read- New Lunching : इस महीने लॉन्च होने जा रहे है 5 टू व्हीलर, 180 km वाली स्कूटी भी है शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *