Monday, May 29, 2023
HomeBUSINESSBusiness Story : बकरी पालन के व्यवसाय से दीपक कमा रहे प्रतिमाह...

Business Story : बकरी पालन के व्यवसाय से दीपक कमा रहे प्रतिमाह 25 से 30 हजार रूपए

Business Story : यदि आप गांव में रहते हैं तो दीपक की तरह आप भी बकरी पालन का बिजनेस शुरू करके महीने के 25 से 30 हजार की मोटी आमदनी कर सकते हैं। दीपक ने कैसे बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया, चलिए जानते हैं।

बकरी का दूध कई बीमारियों से बचाव करने व इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर सिद्ध हुआ है यह बात जब दीपक को मालुम हुई तो उन्होंने खेती के साथ ही बकरी पालन का व्यवसाय प्रारंभ किया। महमूदपुर के दीपक की दृढ़ इच्छा शक्ति और उनका सेना में काम करने का अनुभव उनको बकरी पालन में मददगार साबित हुआ। दीपक बताते है कि सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद कुछ काम नहीं था। कुछ जमीन थी उसमें थोड़ी बहुत खेती कर लेते थे लेकिन वह पर्याप्त नहीं था।

बलवती इच्छाशक्ति से मथुरा से 20 बकरी एवं 10 बकरे लाकर गांव में ही फार्म खोला। बकरी का दूध लाभदायक होने के कारण महंगे दाम में बिक जाता है। दीपक ने बताया कि दुग्ध व्यवसाय से 25 से 30 हजार रूपये महीने का लाभ होने लगा है। साथ ही फार्म हाउस में बढ़कर 37 बकरियां हो गई है। पशुपालन विभाग से समय-समय पर टीकाकरण एवं स्वास्थ्य का परीक्षण कराता था। जिससे बकरियां पूरी तरह से स्वस्थ्य रहती थी और भरपूरा दुग्ध उत्पादन होता था। उन्होंने कहा कि बकरी पालन के फार्म से मैं समृद्धि शाली बन गया हूं। घर में अब किसी प्रकार की कमी नहीं है।

Also Read- Rewa : शहर में वृहद रोजगार मेला आज, पेटीएम, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों देगी युवाओं को जाॅब्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group