Monday, May 29, 2023
HomeBUSINESSBusiness:- किसान भाई गुलाब की खेती करके कमा सकते हैं लाखों रुपए...

Business:- किसान भाई गुलाब की खेती करके कमा सकते हैं लाखों रुपए आप भी जाने किस तरह की होती गुलाब की खेती……

Business:- किसान भाई गुलाब की खेती करके कमा सकते हैं लाखों रुपए आप भी जाने किस तरह की होती गुलाब की खेती……

इन दिनों गुलाब के फूलों की खेती कर काफी मुनाफा कमा रहे हैं। अधिकतर किसान देसी गुलाब अपने खेतों में उगा रहे हैं. इतना ही नहीं सरकार प्रथम चरण में गुलाब की खेती करने वाले किसानों को सब्सिडी भी उपलब्ध करवाती है।जिसकी वजह से किसानों की इनकम दुगनी हो गई है।

गुलाब की खेती: यह गुलाब के फूलों का खेत है और इसमें फूल भी काफी मात्रा में उगने से, किसान गुलाब के फूलों के खेती कर काफी मुनाफा कमाने के साथ-साथ खुशहाल भी हो रहा है. किसानों का कहना है कि वह एक बार गुलाब के फूल को लगाने के बाद 20 साल तक लगातार फूलों का उत्पादन ले सकते हैं।

रखरखाव के तौर पर खेतों में 3 साल में एक बार कटिंग भी करनी पड़ती है जिसे पौधे को ताकत मिलती है। इस खेती को करने के लिए किसान को बार-बार पानी और खाद भी बहुत कम मात्रा में देना पड़ता है।नाममात्र पानी में है यह फसल मुनाफा देना शुरू कर देती हैं।

मुनाफा: खेत में गुलाब को लगाने के 6 महीने बाद ही फूल आना शुरू हो जाता है. जब किसान इसे मंडी में बेचने के लिए जाता है तो 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से रेट प्राप्त होता ही है. इसके अतिरिक्त गुलाब के फूल की अच्छी क्वालिटी 350 रुपये किलो से 400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से किसान को भाव मिल ही जाता है।उन्होंने किसानों ने आगे बताया कि एक एकड़ खेत में लगाया गया गुलाब ढाई से 3 लाख वार्षिक इनकम देता है. जब इस विषय से संबंधित गुलाब के फूलों का कार्य करने वाले दुकानदारों से भी बात की तो उनका कहना था कि खासकर NCR सोनीपत में देशी गुलाब के फूलों का काफी अच्छा एरिया किसानों द्वारा फूलों की खेती के रूप में तैयार किया गया।

यह भी पढ़िए :- Business Idea : किसान भाइयों के लिए कम लागत में जायदा रुपए कमाने वाला बिजनेस करिए मशरूम की खेती आप भी जाने फायदे…

गुलाब के प्रोडक्ट: गुलाब जल भी इसी से बनाया जाता है और मधुमक्खियां भी गुलाब का रस चूस कर शहद भी बनाती हैं. दुकानदार भी इस खेती को किसानों के लिए फायदेमंद जरूर बता रहे हैं. हरियाणा का बागवानी विभाग भी किसानों को गुलाब के फूलों की खेती के प्रति लगातार जागरूक करता रहता है.विभाग का प्रयास यह है कि किसानों की इनकम दुगनी हो सके और अधिक खर्चे वाली खेती किसान ना करें मुनाफा अधिक हो वहीं खेती अपनाने के प्रति किसान अधिक से अधिक जागरूक रहें. बागवानी विभाग के अधिकारी बताते हैं कि किसान 3 गुना तक भी गुलाब के फूलों की खेती से मुनाफा ले सकता है. किसान गुलाब के फूल का तेल निकाल कर बेच सकते हैं।जिसकी मार्केट में अच्छी खासी कीमत मिलती है.उन्होंने आगे बताया कि देसी गुलाब से अधिक तेल निकलता है।

सरकार द्वारा सबसिटी: प्रत्येक किसान को सरकार के माध्यम से 6 हजार 400 रुपये सब्सिडी भी प्रति एकड़ के हिसाब से उपलब्ध करवाई जाती है. फिलहाल NCR सोनीपत, पानीपत, झज्जर, फरीदाबाद क्षेत्रों में किसान 500 एकड़ से भी अधिक भूमि में गुलाब की खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं और अब दिन प्रतिदिन हरियाणा के अन्य जिलों के किसान भी इस खेती के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. वास्तव में गुलाब किसानों के चेहरे पर रौनक ला रहा है.

यह भी जाने :- Business Idea : आप भी कम लागत में अधिक मुनाफा कामना चाहते है, तो करे ये बिज़नेस बिलकुल फ्री में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group