BUSINESS idea: ये बिज़नेस आपको घर बैठे बैठे बना देगा, लखपति मसालों की डिमांड हर घर में रहती है. बिना मसालों के खाना स्वादिष्ट नहीं लगता. सीजन कोई भी हो मसालों की मांग सालभर बनी रहती है. मिर्च पाउडर से लेकर धनिया, हल्दी, काली मिर्च और गर्म मसालों के बिना खाने की कल्पना ही नहीं की जा सकती. देश में बारह महीने रहने वाली इसी मांग ने मसालों के बिजनेस को एक आकर्षक व्यवसाय बना दिया है. अगर आपका इरादा भी कोई बिजनेस करने का है तो आप मसाला बनाने का काम (Masala Making Unit) शुरू कर सकते हैं. आप इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

अगर आप किसान हैं तो आप अपने खेत में उगाए मसाले सीधे बाजार में बेच सकते हैं. आप आसपास के बाजार से भी मसाले खरीद सकते हैं इसमें आपको ज्यादा बचत होगी. अगर आपको स्वाद और फ्लेवर की समझ और बाजार की कुछ नॉलेज है तो यह बिजनेस आपके लिए ही बना है.
यह भी पढ़े- इस नस्ल की बकरीयो का पालन करके हो जाइये मालामाल, कम खर्चे में अधिक फायदे का सौदा
मसाले बनाने के लिए आपको जगह की जरुरत पड़ेगी
आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां आप मसालों को सुखा सकें. यदि आप अपने घर में बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको बड़ी जगह की तलाश करनी होगी. इस बिजनेस को आप अपने आस-पास शुरू कर सकते हैं. आपको बिजनेस ऐसी जगह खोलना चाहिए, जहां ज्यादा लोग आते- जाते हो और साफ-सुथारी जगह हो

कच्चा माल और मशीनें कहां से खरीदें जाने
ये बात आप भी जानते है की इस मशीनरी युग में आज कल मिर्च, हल्दी, धनिया इत्यादी मसालों को पीसने के लिए चक्की की आवश्यकता होती है. ये बहुत ज्यादा बड़ी नहीं होती और इनकी कीमत भी कम ही होती है. अगर आप घर पर ही मसाले पीसना चाहते हैं तो आपको मसाला पीसने के लिए मशीनों की जरूरत पड़ेगी. आप अपने आसपास के बाजारों से मसाला पीसने की मशीन खरीद सकते हैं. इस मशीन को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. आपको मसाला तैयार करने के लिए इन मशीनों की जरूरत होती है क्लीनर, ड्रायर, ग्राइंडर ,स्पेशल पाउडर ब्लेड, बैग सीलिंग मशीन आदि।
यह ही पढ़े- ये 4 नस्ल की भैंसे आपको बना देगी रातो रात लखपति, विदेशो तक पाली जाती है ये भैंसे

किस तरह होगी कमाई
आपको जानकर हैरानी होगी की एक साल में 193 क्विंटल मसाले का उत्पादन किया जा सकता है. जी हा अगर इन्हें 5,400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा जाए तो साल में 10.42 लाख रुपये की बिक्री हो सकती है. इसमें सारे खर्चे घटाने के बाद सालाना 2.54 लाख रुपये का मुनाफा होगा. इस बिजनेस में आपको लागत से ज्यादा कमाई होती है. अगर आपके मसालों की क्वालिटी अच्छी होगी तो लोग आपके पास आएंगे.