Business Idea : नौकरी से महीने की एक सीमित कमाई की जा सकती है। लेकिन बिजनेस यदि चलन निकलना तो यहां महीने के लाखों रूपए कमाए जा सकते हैं।
Business Idea : वैसे तो दुनियाभर में ढेर सारे बिजनेस आइडिया है। जिन्हें करके लोग मोटी कमाई महीने के कर भी रहे हैं। कुछ ऐसे बिजनेस हैं जो सिजनेबल होते हैं। लेकिन आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं वह साल के 12 महीनें चलने वाला है। इस बिजनेस की हर मौसम डिमाण्ड बनी रहती हैं। यह बिजनेस छोटे से छोटे समानों को पैक करने से लेकर बड़े सामानों को पैक करने से जुड़ा हुआ हैं। इस बिजनेस को छोटे लेवल अथवा बड़े लेवल दोनों ही स्तर अपने बजट के मुताबिक शुरू किया जा सकता है।
क्या है बिजनेस
जिस बिजनेस आइडिया की हम बात करने जा रहे हैं वह कार्ड बोर्ड बॉक्स बनाने का बिजनेस है। जिसकी वर्तमान समय में सबसे ज्यादा डिमाण्ड है। कार्ड बोर्ड बॉक्स का उपयोग सामानों को दुकान से घरों तक शिफ्टििंग में जरूरत पड़ती है। हर छोटे से छोटे व बड़े सामानों को पैक करने के लिए कार्ड बोर्ड बॉक्स का उपयोग किया जाता है। इस बिजनेस में घाटा न के बराबर होता है। कार्डबोर्ड बॉक्स का उपयोग सबसे ज्यादा ऑन लाइन सामानों में किया जाता है।

बिजनेस शुरू करने जरूरी चीजें
कार्ड बोर्ड का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले जगह की जरूरत होती है। जो कम से कम 5000 वर्गफिट होना चाहिए। क्योंकि यहां कुछ मशीने लगाने के साथ ही तैयार प्रोडक्ट व रॉमटेरियल रखने की जरूरत पड़ती है। इस बिजनेस में दो तरह की मशीनों का उपयोग किया जाता है पहला सेमी आटोमेटिक मशीन व दूसरा फुली आटोमेटिक मशीन।
कितनी आएगी लागत
कार्ड बोर्ड बॉक्स के बिजनेस को स्मॉल एवं लार्ज लेवल दोनों पर शुरू किया जा सकता है। स्मॉल लेवल पर लागत कम और कमाई भी कम होंगी। तो वहीं लार्ज लेवल पर करने के लिए 20 से 50 लाख रूपए निवेश की जरूरत पड़ेगी। लेकिन यहां महीने के कमाई 10 लाख रूपए तक आसानी से कर सकते हैं।
Also Read- KBC 14 : 50 लाख के सवाल पर अटक गए गुजरात के विमल, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब!