Business Idea : यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और बेरोजगार बैठे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस बताएंगे। जिसे करके आप महीने के लाखों रूपए छाप सकते हैं।
Business Idea : व्यवसाय दुनियाभर में भरे पड़े हैं। जिनसे लोग लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं। कई ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें पार्ट टाइम के रूप में किया जा सकता हैं, तो कई ऐसे हैं जिनमें फुल टाइम का समय देना होता है। यदि आप फुलटाइम नहीं भी दे पाते हैं तो सैलरी में गांव के ही लोगों को नौकरी पर भी रख सकते हैं। आज ऐसे ही एक जर्बदस्त बिजनेस आइडिया के बारे में हम आपको बताएंगे, जिनसे आप महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में विस्तार से।

क्या है बिजनेस
आज हम जिस जर्बदस्त मुनाफे वाले व्यवसाय के बारे में जानने वाले हैं, इस व्यवसाय से आप पहले भी रूबरू होंगे। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो निश्चित ही इस व्यवसाय से आप वाकिफ होंगे। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में इस चीज का व्यवसाय लोग कर तो रहे है, और मुनाफा भी ले रहे हैं, लेकिन छोटी मात्रा में। यह व्यवसाय मुर्रा भैंस पालन का है। मुर्रा भैंस अच्छी नस्ल की भैंस मानी जाती हैं। यह अन्य नस्लों की अपेक्षा घी, दूध बढ़िया देती हैं। इसलिए इन्हें ब्लैक गोल्ड भी कहा जाता है।
यदि आप महीने के लाखों रूपए कमाना चाहते हैं तो काला सोना यानी कि मुर्रा भैंस का व्यवसाय (murrah buffalo Business idea) तुरंत शुरू कर दें। क्योंकि मुर्रा भैंस पालन के व्यवसाय से आप तगड़ी कमाई कर सकती है। रिपोर्ट की माने तो अच्छी नस्ल की मुर्रा भैंस एक बार में 20 लीटर तक दूध दे देती हैं। मुर्रा भैंसों से घी अच्छा बनता है। यदि ग्रामीण क्षेत्र में आप रहतें तो आपको इनकी देखभाल करने की ज्यादा जरूरत नहीं है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में चारा, भूषा आदि आसानी से मिल जाता है।
मुर्रा भैंस की पहचान
Business Idea : मुर्रा भैंसों (murrah buffalo Business idea) को ज्यादातर हरियाणा पंजाब के लोग पालते हैं। क्योंकि यह भैसों की अच्छी नस्ल मानी जाती है। यह व्यवसाय के हिसाब से बेहद उत्तम होती है। यह एक बार में 20 से 25 लीटर दूध आसानी से दे देती हैं। मुर्रा भैंसों के मक्खन से घी भी पर्याप्त मात्रा में निकलता है। मुर्रा भैंसो की पहचान आप आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि इनका रंग कहरा काला होता है।, सिर का साइज छोटा व शरीर का अन्य हिस्सा तंदुरस्त होता है। इनकी सींगे मूर्री यानी कि छल्लेदार होती है। जबकि इनकी पूंछ अन्य भैंसों के मुकाबले ज्यादा लम्बी होती है।

मुर्रा भैंस के बिजनेस से कमाई
Business Idea : मुर्रा भैंस के बिजनेस (murrah buffalo Business idea)से कई तरह की कमाई की जा सकती हैं। पहली कमाई प्रतिदिन आप दूध सेल करके कर सकते हैं। दूसरी कमाई घी के रूप में की जा सकती है, व तीसरी कमाई मुर्रा भैंसों का सेलिंग कार्य करके अच्छी कमाई की जा सकती है। गांव व कस्बों में रहने वाले ज्यादातर लोग दूध व भैंसों को खरीदने व बेचने का व्यवसाय करके महीने के लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो एक मुर्रा भैंस की कीमत 4 लाख से लेकर 50 लाख रूपए तक होती है। आम नस्लों की अपेक्षा इनकी कीमत कई गुना ज्यादा होती है।
Also Read- सिनेमा के दो महीने बाद ओटीटी पर रिलीज हुई आमिर करीना की फिल्म Lal Singh Chaddha