Small Business Idea: गांव में खेती के साथ खूब तरक्की करने वाले 3 बिजनेस, साल भर होगी बंपर कमाई भारत एक कृषि प्रधान देश हैं जहां ज्यादातर आबादी आजीविका के लिए खेती-किसानी जैसे कामों पर निर्भर है. रोजगार के लिए शहरों में हो रहे पलायन से किसानी में चुनौतियां बढ़ रही हैं. इसी को देखते हुए सरकार कई योजनाएं चलाती है ताकि किसानों की आय बढ़े और उन्हें मुनाफा हो. आज के समय में किसान खेती-खलिहानी से जुड़े रहकर भी कई तरह के व्यवसाय से अपनी आय को बढ़ा सकते हैं.
खेती के साथ साथ किसान साइड बिज़नेस से भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है . कुछ ऐसे व्यवसाय या स्टार्टअप हैं जिन्हें काफी कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है. ये व्यवसाय किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत तो करेंगे, साथ ही गाँव के अन्य लोगों को भी रोजगार मिलेगा
1. पशुपालन और डेयरी फार्म

बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से हर दिन महंगाई भी आसमान छू रही है ऐसे में दूध से बने प्रोडक्ट की भी मांग बढ़ रही है. कई बड़ी कंपनियां इस बिजनेस में पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन उनकी पहुंच ग्रामीण इलाकों में मजबूत नहीं है. ऐसे में आप अपने गांव में दूध का बिजनेस (Dairy Farm Business) शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. किसान खेती के दौरान 10-12 पशुओं के साथ डेयरी फार्म की शुरुआत कर सकते हैं. अगर आप कुछ देसी गायों शुरूआत करेंगे तो आपको बाजार में दूध की ऊंची कीमत मिल सकती है. इसके अलावा पशुओं का गोबर खेत में जैविक खाद के रूप में भी काम आएगा.
2. मुर्गी पालन

मांस और अंडे खाने वालो की भी संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. आप मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm Business) का बिजनेस शुरू कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. मुर्गियों और अंडों की लोकल बाजार में भी अच्छी रेट मिल जाती है और इनकी डिमांड सालों भर रहती है. सरकार भी कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को इस बिजनेस के लिए सब्सिडी और बैंकों से सस्ते रेट पर लोन लेने की सुविधा उपलब्ध करवाती है. ऐसे में मुर्गी पालन आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है.
3. आटा चक्की

ये बात तो आप भी जानते है की गांवों में तरह तरह के अनाज और उसके आटे की डिमांड हमेशा रहती है. यह आदमी की रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ा है, इसलिए ये बिजनेस कभी मंद नहीं पड़ेगा। किसान गेहूं के अलावा तरह-तरह के दाल दलहन का आटा बनाकर बेच सकते हैं. आज के समय में आर्गेनिक अनाज और उसके आटे की मांग काफी अधिक है. ऐसे में आप एक आटा चक्की यूनिट लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप बताए गए सभी बिजनेस के लिए सरकार की उद्यम योजना के तहत लाभ ले सकते हैं.