Bride Viral Video: चलती कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना दुल्हन को पड़ा महंगा, देखे वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर आपने भी देखा होगा कि रील बनाने के चक्कर में लोग क्या क्या नहीं करते हैं. कई बार लोगों की रील्स अच्छी बनती है तो उन्हें काफी तारीफ सुनने को मिलती है और उन्हें काफी व्यूज मिलते हैं. लेकिन कई बार रील बनाना लोगों को काफी महंगा भी पड़ जाता है. वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सड़क पर रील बनाना एक दुल्हन को काफी महंगा पड़ा. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर दुल्हन पर 16 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
Bride Viral Video: चलती कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना दुल्हन को पड़ा महंगा, देखे वायरल वीडियो
Bride Viral Video: चलती कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना दुल्हन को पड़ा महंगा, देखे वायरल वीडियो सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार को प्रयागराज से सामने आई थी, जहां एक महिला दुल्हन के लिबास में चलती कार के बोनट पर बैठ कर एक आकर्षक इंस्टाग्राम रील बना रही थी। पॉश सिविल लाइंस इलाके में शूट किया गया, वीडियो जल्द ही वायरल हो गया और आखिरकार धरना स्थल पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह के ध्यान में आया। मामले की जांच में सामने आया है कि अल्लापुर क्षेत्र की वर्णिका नाम की महिला ने कुछ दिन पहले दुल्हन के वेश में एसयूवी के बोनट पर बैठकर रील में गोली मार दी थी। यह भी पता चला है कि वर्णिका ने कुछ महीने पहले बिना हेलमेट पहने दुल्हन के लिबास में स्कूटर चलाया था।
यह भी पढ़े : – Desi Jugaad Video धूप से बचने के लिए चाचा ने साइकिल से बनाया देसी जुगाड़, देखते लोग बोले चाचा वाह
Bride Viral Video: चलती कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना दुल्हन को पड़ा महंगा, देखे वायरल वीडियो
यह भी पढ़े : – Desi jugaad: पेट्रोल पंप पर नहीं दिया बोतल में पेट्रोल, तो बच्चे ने किया गजब का जुगाड़
चलती कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना दुल्हन को पड़ा महंगा भरना पड़ा भारी चालान

कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना दुल्हन को पड़ा महंगा, भरना पड़ा 16,500 रुपए का चालान महंगा चालान आपको बता दें कि चलती एसयूवी के बोनट पर बैठने का जहां 15 हजार रुपए का चालान काटा गया है, वहीं बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाने पर 1500 रुपए का चालान काटा गया है। सब-इंस्पेक्टर अमित सिंह ने कहा कि कार पर वीडियो 16 मई को ऑल सेंट्स कैथेड्रल के पास शूट किया गया था, जबकि स्कूटर पर वीडियो लगभग 2 महीने पहले चंद्रशेखर आजाद पार्क के पास बनाया गया था।