Bridal Latest Mehndi design: Bridal के लुक में चार चाँद लगा देगी ये लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन, देखते ही लेडीज बोलेगी Beautiful.शादी हो या हो कोई फक्शन ड्रेसिंग सेन्स और खूबसूरती के मामले में लड़कियों का कोई जवाब ही नहीं वह हर फक्शन में अट्रैक्टिव दिखने के लिए वेडिंग ड्रेस और ज्वैलरी के अलावा मेहंदी का भी काफी क्रेज होता है। और मेहदी ही दुल्हन की सुंदरता को और बढ़ा देगा। आइये जानते है इस लेटेस्ट मेहदी डिजाइन के बारे में।
Bridal के हाथो पर लगाए यह मेहँदी डिजाइन

आप तो जानते ही है की हर धर्म में मेहदी का अपना एक विशेष महत्त्व होता है। एक हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार, दूल्हे को दुल्हन के हाथों पर बेहतरीन मेंहदी डिजाइनों के बीच अपना नाम तलाशना होता है। लेकिन, समय के साथ यह बदल गया है अब दुल्हन दूल्हे को परेशान करने के बजाय डिजाइनर स्टाइल में अपना नाम डिजाइन करती है. जो दूल्हे को ढूढने में बहुत ही दिक्क्त होती है।
यह भी पढ़े: शादी समारोह में ये Party Wear Saree आपको देगी डिफरेंट और अट्रैक्टिव लुक, देखे लेटेस्ट कलेक्शन
अपने हाथो पर मेहँदी में छुपाये पति का नाम
यह लेटेस्ट डिजाइन की मेहदी जब दुल्हन अपने हाथो पर लगाती है तो दोनों हथेलियों के साइड में हार्ट शेप डिजाइन के बीच में मेहंदी वाला लिखवा लें तो ज्यादा अच्छा लगेगा। जब दो हाथ आपस में जुड़ते हैं तो बहुत ही खूबसूरत दिल का आकार देखा जा सकता है। जिसे देखते ही दूल्हा आप पर हो जायेगा फ़िदा।
Bridal के लुक में चार चाँद लगा देगी ये लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन, देखते ही लेडीज बोलेगी Beautiful
नार्मल मेहदी डिजाइन में जोड़े मंत्र

अगर आप भी मेहदी लगाने की शौकीन है तो हमरी बताई गयी यह मेहदी डिजाइन जरूर लगाए। इस डिजाइन की खासियत यह है की इसमें कुछ खास धार्मिक मंत्र और प्रतीक भी जोड़े गए हैं
ट्राय करे यूनिक डिजाइन की मेहदी
आप अपने हाथो में इस प्रकार की मेहदी लगा सकती है जिसमे आप अपनी लव स्टोरी का जिक्र भी कर सकती हैं। आपको बता दें कि अगर आप इस तरह से मेहंदी लगाएंगी तो यह ना सिर्फ एक यूनिक डिजाइन बन जाएगी बल्कि यह मेहंदी आपके और आपके पति के लिए यादगार बन जाएगी। जिसे आप हमेशा याद करती रहोगी।
मेहंदी की इस डिजाइन से बनाये अपने दूल्हे की तस्वीर

आजकल सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक नई डिजाइन की मेहदी देखने को मिलती है। इस मेहदी में आप अपने होने वाले पति की प्रतीकात्मक तस्वीर भी बनवा सकती हैं। आपको अपनी हथेली पर अपने पति का नाम लिखना चाहिए, बल्कि आप डिजाइनर अंदाज में अपनी कलाई पर अपने पति का नाम का पहला अक्षर भी लिख सकती हैं. यह आपकी सुंदरता को और निखार देगा।
यह भी पढ़े: वेडिंग फक्शन में आपकी सुंदरता में चार चाँद लगा देंगे ये ब्यूटीफुल मल्टीकलर दुपट्टे
अपनी शादी में लगायी अनोखी डिजाइन की मेहदी
मेहंदी डिजाइन का मतलब यह नहीं है की आप अपने हाथो को मेहदी की डिजाइन से भर दे बल्कि आप भी कुछ अनोखा कर सकते हैं। और कम डिजाइन से ही आप अपनी मेहंदी को खूबसूरत स्टाइल दे सकती हैं। यह आपके ब्राइडल लुक में लगाएगा चार चाँद ,