bridal jewelry set for wedding : शादी-पार्टी में इन ज्वेलरी सेट के बगैर अधूरा लगेगा आपका लुक
bridal jewelry set for wedding : यदि आप किसी पार्टी अथवा शादी में जाने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए आपने कपड़ों की खरीददारी तो कर ली है, लेकिन ज्वेलरी क्या पहने यह आपको समझ नहीं आ रहा हैं। तो हम आपको वेडिंग ज्वेलरी सेट से रूबरू करवाने जा रहे है। जिसके बगैर आपका लुक आधूरा लगेगा। यदि इन ज्वेलरी को आपने अपने आउटफिट के साथ कैरी किया तो आप अप्शरा जैसी दिखेगी।

bridal jewelry set for wedding : इस ज्वेलरी को यूजर्स अब तक अच्छी रेटिंग दे चुके हैं। इसे अब तक कई लोगों द्वारा खरीदा जा चुका है। किसी शादी अथवा पार्टी में इसे आप धारण करती हैं तो यह आपको खूबसूरत लुक देने का काम करेगा। बताते चले कि इस नेकलेस की लम्बाई 51 सेमी है। जबकि ईयररिंग्स की लम्बाई 2 सेमी है। यह नेकलेस सेट हाई क्वालिटी पॉलिश प्लेटेड है। जो लम्बे समय तक चलने वाला है। यह आपकी पार्सनाल्टी को क्लासी लुक देने का काम करेगा।

bridal jewelry set for wedding : ग्रीन कलर वाला यह नेकलेस बेहद खूबसूरत है। जिसे मैचिंग आउटफिट के साथ कैरी करके मार्डन लुक पाया जा सकता है। यह एक लाइटवेट ज्वेलरी है। जिसके साथ इयररिग्स भी मिलता है। यह ज्लेवरी गोल्ड प्लेट बेस के साथ आता है जो मोतियों अथवा स्टोन से बना हुआ है।

bridal jewelry set for wedding : चोकर डिजाइन नेकलेस यह बेहद खूबसूरत है। जिसमें मल्टी कलर दिया गया है। इसे तैयार करने में मल्टी कलर बीड्स व स्टोन का उपयोग किया गया है। इस नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स दिया जा रहा है। जो आपकी खूबसूरती में चार चॉद लगाने का काम करेगा।
Also Read- saree designs for wedding : इन साड़ियों को पहनकर हर शादी फंक्शन में आप ढाहाएगी कयामत