Saturday, September 30, 2023
HomeAutomobileBrezza की धज्जियां उड़ा देंगी Mahindra की धाकड़ XUV 300, कम कीमत...

Brezza की धज्जियां उड़ा देंगी Mahindra की धाकड़ XUV 300, कम कीमत मे मिलेगा Fortuner वाला फील, जाने फीचर्स

2023 Mahindra XUV300: Brezza की धज्जियां उड़ा देंगी Mahindra की धाकड़ XUV 300, कम कीमत मे मिलेगा Fortuner वाला फील महिंद्रा की XUV300 दमदार एसयूवी है जो बजट रेंज के ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित होती है. अगर आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए इसके बेस मॉडल की जानकारी लेकर आए हैं.

भारतीय बाजार में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भारी जंग है और इस सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सॉनेट, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसे पॉपुलर मॉडल हैं।

यह भी पढ़े- 1 लीटर पेट्रोल में पूरा शहर घुमा देगी Bajaj की धांसू बाइक, जाने इसके फीचर्स और खासियत

2023 Mahindra XUV300: इसके फीचर्स की बात करे तो

अगर Mahindra XUV300 के फीचर्स की बात की जाये तो इस SUV में टायर पोजीशन डिस्प्ले, फ्रंट और रियर पावर विंडो,हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड HVAC, सेन्ट्रल लॉकिंग, 17.78 cm टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, मोनोक्रोम इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, Bluesense ऐप, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, 4 स्पीकर्स, सेंटर रूफ लैम्प, 12V एक्सेसरी सॉकेट, पैडेड फ्रंट आर्मरेस्ट विद स्टोरेज, बॉटल होल्डर (ऑल डोर्स), एक्सटेंडेड पावर विंडो ऑपरेशन्स, USB चार्जिंग पॉइंट्स, टच लेन चेंज इंडिकेटर और स्मार्ट स्टीयरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। बेसिक फीचर्स की बात करें तो ऑल 4 डिस्क ब्रेक्स और ऑल 4 पावर विंडो सेटअप भी मिलता है।

यह भी पढ़े- TATA की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग कार, मार्केट में मचा रही है भूचाल, कीमत सिर्फ 5.60 लाख, जाने इसके फीचर्स

Brezza की धज्जियां उड़ा देंगी Mahindra की धाकड़ XUV 300, कम कीमत मे मिलेगा Fortuner वाला फील

2023 Mahindra XUV300: इंजन और पावर की बात जारी तो

Mahindra XUV300 इंजन और पावर की बात जारी तो इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्राहकों को 1197cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 5000 Rpm पर 108.59 HP की पावर और 2000-3500 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है

2023 Mahindra XUV300: इसके कीमत की बात करे तो

Mahindra XUV300 इसके कीमत की बात करे तो इसके चार वेरिएंट पेश करना जारी रखा है। इनमें W4, W6, W8 और W8 (O) शामिल हैं, जिनकी कीमतें 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। हालांकि, महिंद्रा ने चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में 15,000-22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group