ब्राइडल के खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी ये लेटेस्ट नथ, इसकी डिज़ाइन देख दोल जायेगा आपका मन

0
262

ब्राइडल के खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी ये लेटेस्ट नथ, इसकी डिज़ाइन देख दोल जायेगा आपका मन अगर ब्राइडल लुक की बात करें तो ड्रेस के बाद परफेक्ट ज्वैलरी का चुनाव करना काफी मुश्किल काम होता है। इसके अलावा दुल्हन के लिए सही तरह की नोज रिंग का चुनाव करना भी जरूरी है।

यह भी पढ़े- मार्केट में त्राहि त्राहि मचा रहा है Realme का सस्ता सुन्दर 5G स्मार्टफोन, क्वालिटी फीचर्स और कैमरा क्वालिटी में है Iphone का बाप

ब्राइडल के खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी ये लेटेस्ट नथ

ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपने लुक के हिसाब से नथ नहीं खरीदती हैं तो इससे आपका लुक भी खराब हो सकता है. इसलिए आज हम आपके लिए ब्राइडल नथ के कुछ लेटेस्ट डिजाइन (latest design)लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने ब्राइडल लुक में कैरी कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

यह भी पढ़े- Creta और Fortuner का किस्सा खतम कर देगी Hyundai Mufasa, डैशिंग लुक के साथ तगड़े फीचर्स देगी, देखे कीमत

Latest Bridal Nath Designs डबल लेयर चेन वाली नथ

अगर आप मीडियम साइज (medium size)की नथ कैरी करना चाहती हैं तो इसे हैवी लुक देने के लिए आप इस तरह की नथ चुन सकती हैं। अगर आपका चेहरा अंडाकार है तो इस तरह की नोज रिंग आप पर खूब जंचेगी।

Latest Bridal Nath Designs स्टोन वर्क नोज रिंग

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो स्टोन स्टडेड नोज रिंग (stone studded nose ring)चुन सकती हैं। दरअसल यह आर्टिफिशियल डायमंड स्टोन्स वाली ब्राइडल नथ है, जो काफी क्लासी लुक देती है। बता दें कि इस तरह की नथ ब्राउन स्किन पर बहुत अच्छी लगती है।

Latest Bridal Nath Designs कुंदन वधू नाथ

फ्लोरल वेडफिट के साथ आप इस तरह के कुंदन वर्क नथ ट्राई (kundan work nath try)कर सकती हैं। अगर आपकी शादी का दिन है तो आपको इस तरह की नथ का चुनाव करना चाहिए। साथ ही अगर आपका चेहरा छोटा है और आपकी त्वचा का रंग गोरा है, तो इस तरह की नोज रिंग पहनने से आपका चेहरा भरा-भरा लगेगा।

Latest Bridal Nath Designs पहाड़ी शैली नथ

अक्सर पहाड़ी दुल्हनें ऐसी नथ कैरी करती हैं। इतने बड़े आकार के नथों को पहाड़ी लोग शुरू से ही पहनते आ रहे हैं। नथ बनाने में भी सोने का इस्तेमाल होता है।

Latest Bridal Nath Designs पर्ल वर्क ब्राइडल नोज रिंग

अगर आप हैवी ड्यूटी बैग कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह का बैग चुन सकती हैं। गोल चेहरे के लिए इस तरह की नोज रिंग बेस्ट होती है। अगर आप रॉयल ब्राइडल लुक (royal bridal look)कैरी करना चाहती हैं तो आप इस तरह की नोज रिंग चुन सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here