Bollywood Actress Lalita Pawar: बॉलीवुड में कई हीरोइन आई और गई, लेकिन आज तक कोई नहीं तोड़ सका इस दिग्गज अभिनेत्री का रिकार्ड, जाने ललिता पवार से जुडी कुछ दिलचस्प बातें फ़िल्मी दुनिया की 90 के दशक की अपनी बेहतर अदाकारी से चर्चा में रहने वाली सबसे दिग्गज अभिनेत्री ने 18 अप्रैल 1998 में इस दुनिया को 81 वर्ष की आयु में अलविदा कह दिया। आपको बता दे की यह अपने ज़माने के सबसे टॉप अभिनेत्रियों में से एक है। ललिता पवार ने अपने फ़िल्मी करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। ललिता पवार हिंदी फिल्मों की एक ऐसी अभिनेत्री रही। जिन्होंने सबसे पहले फिल्मों में फुल फ्लेज्ड नेगेटिव रोल प्ले करना शुरू किया। इनके अभिनय से ये दर्शको के दिलो की धड़कन बनी रही।
आज भी नेगेटिव रोल के लिए जानी जाती है ललिता
आपको बता दे की ललिता पवार को आज भी उनके द्वारा निभाए गए नेगेटिव रोल के लिए पहचाना जाता है लेकिन क्या आप जानते हो की ललिता पवार अपने दौर की लीड हीरोइन रही। उनके अभिनय के सामने कोई नहीं टिक सका था।
एक थप्पड़ ने किया ललिता का करियर बर्बाद

आपको बता दे की एक फिल्म के शूटिंग के दौरान को-एक्टर भगवान दादा को एक सीन में ललिता पवार को थप्पड़ मारना था। इस दौरान एक्टर ने ललिता को इतना जोरदार थप्पड़ मारा कि उनका चेहरा और बाईं आंख बिलकुल खराब हो गई। इस एक थप्पड़ ने उनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया। जिसके बाद उन्हें मजबूरन लीड रोल से हटकर साइड रोल करना पड़ा। लेकिन उन्होंने इसे भी अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था।
बॉलीवुड में कई हीरोइन आई और गई, लेकिन आज तक कोई नहीं तोड़ सका इस दिग्गज अभिनेत्री का रिकार्ड, जाने ललिता पवार से जुडी कुछ दिलचस्प बातें
ललिता ने मंथरा के किरदार को जीवंत कर दिया था

आपको बता दे की इस मशहूर अभिनेत्री ललिता पवार ने negative रोल्स को बखूबी निभाया कि लोग आज भी उन्हें उनके अभिनय के लिए याद करते है। ललिता ने रामानंद सागर जी की रामायण में अपने अभिनय से मंथरा के किरदार को जीवंत कर दिया।
यह भी पढ़े: इस ग्लैमरस हसीना को नहीं पसंद आया था सीरियल किसर इमरान हाशमी का Kiss, बोली इससे अच्छा तो…….
700 से अधिक फिल्मो में किया है काम
आपको बता दे की ललिता पवार ने सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है ललिता पवार ने 1928 से 1998 तक फिल्मों में काम किया। अपने 70 साल के फिल्मी करियर में ललिता पवार ने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। जिससे वह दर्शको की पसंदीदा अभिनेत्री बन गयी थी।