Bollywood clash movie 2022 : सिनेमाघरों में बीते दिनों दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई। जिसमें लाल सिंह चड्ढा एवं रक्षा बंधन फिल्म शामिल है। एकसाथ रिलीज हुई फिल्मों को लेकर मेकर्स ने जिस तरह से उम्मीदें पाल रखी थी उसमें यह फिल्में खरी नहीं उतरी। 5 दिन बीत जाने के बाद भी दोनों फिल्मों की कमाई 50 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर सकी। दो बड़ी फिल्मों के बीच हुए क्लैश से मेकर्स को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा हैं। लेकिन आपको मालुम है कि इस साल एकसाथ कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।

विक्रम वेधा एवं पोन्नियन सेवलन
विक्रम वेधा एवं पोन्नियन सेवलन फिल्म 30 सितम्बर को सिनेमा घर में रिलीज होगी। विक्रम वेधा में प्रमुख रूप से ऋतिक रोशन एवं सैफ अली खान नजर आएंगे। तो वहीं पोन्नियन सेवलन साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम की है। जिसमें ऐश्वर्या राय अहम किरदार में नजर आएंगी।

गुडबाय एवं मिस्टर और मिसेज माही
दशहरे के मौके पर यानी कि 7 अक्टूबर को गुडबाय एवं मिस्टर और मिसेज माही फिल्म रिलीज होगी। गुडबाय में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना व नीना गुप्ता नजर आएंगी। तो वहीं मिस्टर और मिसेज माही में जान्हवी कपूर एवं राजकुमार राव लीड रोल में होंगे। इसी तरह इन दोनों फिल्मों से पहले कंगना रनौत की फिल्म तेजस भी 5 अक्टूबर को रिलीज होनी है।

रामसेतु एवं थैंक गॉड
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रामसेतु इसी साल 25 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। तो वहीं अजय देवगन, सिद्धार्थ मलहोत्रा एवं रकूल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म थैंक गॉड भी इसी डेट पर रिलीज होगी।

फोन भूत एवं कुत्ते
4 नवम्बर को कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर व सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म फोन भूत रिलीज होगी तो वहीं अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म कुत्ते भी इसी दरम्यान रिलीज होनी हैं।

दृश्यम 2 एवं भीड़
18 नवम्बर को सिनेमा घरों में अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 एवं राजकुमार स्टारर फिल्म भीड़ भी रिलीज होनी है।
तो वहीं 23 दिसम्बर को 3 बड़ी फिल्में रिलीज होगी। जिसमें रोहित शेट्टी की सर्कस, टाइगर श्राफ की गणपति पार्ट 1 एवं तीसरी बड़ी फिल्म मैरी क्रिसमस है जिसमें कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी।
Also Read- Samsung Galaxy Z Fold 3 बनाम Samsung Galaxy Z Fold 4 जाने कलर्स वेरिएंट
Also Read- Naga Chaitanya की सुष्मिता सेन है बिग क्रश, गिनाया बॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेस हैं उन्हें पसंद