Monday, May 29, 2023
HomeAutomobileBMW और रेंज रोवर को टक्कर देगी Lexus की RX500h लक्जरी कार,...

BMW और रेंज रोवर को टक्कर देगी Lexus की RX500h लक्जरी कार, दमदार फीचर्स से मचा रही ऑटो सेक्टर में धमाल

 2023 Lexus RX500h Car:BMW और रेंज रोवर को टक्कर देगी Lexus की RX500h लक्जरी कार, दमदार फीचर्स से मचा रही ऑटो सेक्टर में धमाल आजकल एक से बढाकर एक नए फीचर्स के साथ देश में गाड़िया लांच हो रही है। इसी के साथ आपको बता दे की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी लेक्सस ने भारत में अपनी पांचवी जेनरेशन लेक्सस आरएक्स को लांच कर दिया है. बता दे की कंपनी अपनी इस कार से पर्दा जनवरी 2023 में हुए Auto Expo में उठा चुकी है। आइये इस कार के बारे में विस्तार से जानते है।

Lexus RX500h Car के सेफ्टी फीचर्स

आपको बता दे की कंपनी ने अपनी नयी जेनरेशन लेक्सस आरएक्स लक्जरी कार को दो ऑडियो सिस्टम के साथ भारत में पेश किया गया है। जिसमे से पहला मार्क लेविसन और दूसरा पैनासोनिक. इसी के साथ अगर हम इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसको कंपनी द्वारा लेटेस्ट 3.0 ड्राइवर असिस्टेंस सेफ्टी सिस्टम से लैस किया गया है. इसके अलावा इसमें डायरेक्ट 4 ड्राइव फोर्स टेक्नोलॉजी, एचईवी सिस्टम और पावरफुल टर्बो हाइब्रिड जैसे बाहुबली फीचर्स भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़े: Smart Phone : Realme 11 सीरीज मई में देगी दस्तक, Realme 11 Pro+ में मिलेगा 200 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा……

BMW और रेंज रोवर को टक्कर देगी Lexus की RX500h लक्जरी कार, दमदार फीचर्स से मचा रही ऑटो सेक्टर में धमाल

लेक्सस आरएक्स 350h 2023 लक्जरी कार की इंजन क्षमता

बता दे की कंपनी ने इस लग्जरी कार को 2.5 लीटर 4 सिलिंडर इंजन को हाइब्रिड ट्रांसेक्सल और एक मोटर के साथ कनेक्ट किया गया है, जो कुल 247hp की अधिकतम पावर देने में सक्षम है. ये फोर व्हील ड्राइव कार केवल 7.9 सेकंड्स में ही हवा से बातें करने में माहिर है. यह 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इस कार में पावर देने के लिए 2.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ, इसके पिछले पहिये को ई-यूनिट से जोड़ा गया है.जिससे यह और भी दमदार हो गयी है।

अब तक के सबसे दमदार गाड़ी होने का दावा कर रही कंपनी

आपको बता दे की कंपनी अपनी इस नई आरएक्स के अब तक के सबसे दमदार होने का दावा कर रही है, जो 366hp की पावर और 460Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. ये कार केवल 6.2 सेकंड्स में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

यह भी पढ़े: Hero Splendor Plus : हीरो की इस बाइक के आगे सभी बाइकें है फेल, सेल्स के मामले हैं नम्बर 1

2023 Lexus RX500h Car की कीमत

आपको बता दे की आप इस लक्जरी कार को अपना बनाने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से और कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप के जरिये बुक किया जा सकता है नयी लेक्सस आरएक्स को दो वेरिएंट (आरएक्स 350एच पैनासोनिक, आरएक्स 500एच) में पेश किया गया है. अगर हम इसके कीमत की बात करे तो जिसमें आरएक्स 350एच पैनासोनिक को 95.80 लाख रुपये और आरएक्स 500एच को 1.18 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर भारतीय बाजारों में पेश किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group