Saturday, November 25, 2023
HomeAutomobileBMW को धूल चटाने मार्केट में उतरी Mercedes की A-Class गाड़ी, इसके...

BMW को धूल चटाने मार्केट में उतरी Mercedes की A-Class गाड़ी, इसके टक्कर का कोई नहीं

 Mercedes Benz A-Class: BMW को धूल चटाने मार्केट में उतरी Mercedes की A-Class गाड़ी, इसके टक्कर का कोई नहीं लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत में बहुप्रतीक्षित ए-क्लास लिमोजिन (Mercedes-Benz A-Class Limousine को और AMG A 45 S को लॉन्च कर दिया है. नई मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोजिन (A 200 पेट्रोल) की एक्स शोरूम कीमत 45.80 लाख रुपये और फेसलिफ्टेड AMG A 45 S की एक्स शोरूम कीमत 92.50 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इन दोनों कारों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, और जल्द ही इनकी डिलीवरी भी शुरू होने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़े- फिर सड़को पे गरज रही है TVS की Ronin, बुलेट का तगड़ा अल्टरनेटिव, जाने इसमें क्या है खास

Mercedes Benz A-Class: कैसी है जाने इसकी खासियत

भारतीय कार मार्किट में A class सेडान Mercedes Benz A-Class की जगह लेगी और यह कार बनेगी मर्सिडीज की सबसे कम कीमत वाली लग्जरी कार। NEW Mercedes Benz A-Class लिमोजिन में मामूली कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए गए हैं, जिसमें अपडेटेड बंपर और अलॉय व्हील्स सहित कुछ अन्य खूबियों को शामिल किया गया है. A-Class लिमोजिन में पॉवरट्रेन के तौर पर एक 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 163 bhp की पॉवर और 270 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा गया है. इस कार में डीजल इंजन का भी विकल्प मिलेगा, जिसके कीमतों की घोषणा  इस साल के अंत तक की जाएगी.

Mercedes: AMG A 45 S

इटीरियर की बात करें तो मर्सिडीज-एएमजी ए 45 एस 4मैटिक+ में लाल सिलाई के साथ काले आर्टिको हैंडमेड चमड़े वाली आरामदेह एएमजी स्पोर्ट्स सीटें मिलती हैं। फीचर्स के लिहाज इसमें ढेर सारी चीजें मिलती हैं। फ़ेसलिफ़्टेड Mercedes AMG A 45 S में भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसके पावरट्रेन को पहले जैसा ही समान रखा गया है. इसमें एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 421 BHP की पॉवर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह भारत में बिकने वाली सबसे पॉवरफुल लग्ज़री हैचबैक है.

यह भी पढ़े- TATA को धूल चटाने पर मजबूर कर देगी Kia Seltos Facelift 2023, इसकी झलक सबसे अलग

 Mercedes कंपनी ने क्या कहा?

अपनी एंट्री लेवल कार को महंगी प्रीमियम लग्जरी गाड़ियों जैसा बना कर मर्सिडीज़ ने एक बार फिर ग्राहकों को समझने में कामयाबी हासिल की है। इन कारों के लॉन्चिंग के मौके पर Mercedes Benz इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, संतोष अय्यर ने कहा, “ए-क्लास लिमोजिन का लॉन्च एक रणनीतिक निर्णय था, जिसके प्रति ग्राहकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है. AMG A 45 S 4MATIC+ भारत की सबसे तेज़ और सबसे आकर्षक लग्ज़री परफॉरमेंस हैचबैक बनी हुई है. यह तेजतर्रार हैचबैक, हमारे ग्राहकों को बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करने में मदद करती है.

BMW से होता है मुकाबला 

Mercedes Benz A-Class का मुकाबला BMW की 1 सीरीज से होता है, जिसमें एक 1.5 Liter और एक 2.0 Liter ENGEN का विकल्प मिलता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group