Blue Star Share : 6 रूपए से सरपट भागा यह शेयर 1 लाख को बनाया दिया 1.5 करोड़

Blue Star Share : 6 रूपए से सरपट भागा यह शेयर 1 लाख को बनाया दिया 1.5 करोड़

Blue Star Share : 6 रूपए से सरपट भागा यह शेयर 1 लाख को बनाया दिया 1.5 करोड़

Blue Star Share : जो शेयर कभी 6 रूपए की कीमत पर कारोबार कर रहा था आज उसकी कीमत 1000 रूपए पार हैं। सरपट दौड़ी इस शेयर की कीमत ने 1 लाख निवेश को 1.5 करोड़ रूपए में बदल दिया।

दरअसल जिस शेयर की हम बात कर रहे हैं वह कंज्यूमर ड्ब्यूरेल्स इंडस्ट्री से तल्लुक रखने वाली एक मिड कैप कंपनी है। जिसका नाम ब्लू स्टार (Blue Star Share) लिमिटेड है। इस कंपनी ने अब तक 15000 फीसदी का रिटर्न दिया है। कभी इस शेयर की कीमत 6 रूपए के करीब हुआ करती थी। लेकिन यह 1000 रूपए पार कारोबार कर रहा है।

1 लाख को बनाया 1.5 करोड़

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ब्लू स्टार लिमिटेड (Blue Star Share) कंपनी के शेयर की कीमत 23 मार्च 2001 को बीएसई में 5.78 रूपए के करीब थी। जबकि 8 अगस्त 2022 को इसकी कीमत बढ़कर बीएसई में 1010.50 रूपए के करीब पहुंच गई है। ऐसे में 2021 के दरम्यान किसी ने इस शेयर में 1 लाख रूपए निवेश किए होते और उस निवेश को अब तक बनाए रखता तो आज 1 लाख की वैल्यू 1.5 करोड़ रूपए के करीब जा पहुंचती।

बात करें ब्लू स्टार लिमिटेड शेयर (Blue Star Share) के पिछले 52 हफ्ते के हाई लेवल की तो 1224.70 रूपए रहा है। जबकि लो लेवल 740.05 रूपए रहा है।

Also Read- Muharram 2022: मुहर्रम क्यों मनाया जाता है, इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इसका पहला महीना कब शुरू होता है

Also Read- RABINDRANATH TAGORE DEATH ANNIVERSARY : महान संगीतकार, शिक्षक, लेखक की आज पुण्यतिथि, जाने उपलब्धियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *