Sunday, June 4, 2023
HomeENTERTAINMENTब्लैक गाउन में Janhvi Kapoor ने लगाया हॉटनेस का तड़का, देखते ही फैन्स...

ब्लैक गाउन में Janhvi Kapoor ने लगाया हॉटनेस का तड़का, देखते ही फैन्स की थमने लगी सांसे

Janhvi Kapoor hot Pic: ब्लैक गाउन में Janhvi Kapoor ने लगाया हॉटनेस का तड़का, देखते ही फैन्स की थमने लगी सांसे अपने ग्लैमरस लुक से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली जेनरेशन स्टार जान्हवी कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म धड़क से की थी. साल 2018 में श्रीदेवी की लाडली जान्हवी कपीर ने वॉग मैगजीन के लिए अपना पहला फोटोशूट करवाया था. जानवी के इस फोटो शूट ने बढ़ाया सोसल मीडिया का पारा देखते ही फैंस हुए बेकाबू।

ब्लैक गाउन लुक में जानवी ने बरपाया कहर

अपनी बेहतरीन अदाकारी और हॉट लुक के साथ-साथ लाजवाब फैशन सेंस के लिए जाने जानी वाली ये एक्ट्रेस ब्लेक ड्रेस में बला की खूबसूरत लगी. जान्हवी कपूर अपनी आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनका ब्लैक गाउन लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. जिससे इंटरनेट का पारा सातवे आसमान पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े: Neha Sharma ने लहंगे पर पहना ऐसा कट वाला ब्लाउज की कैमरे के सामने आते ही हुई Oops Moment का शिकार

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

बता दे की यह खूबसूरत एक्ट्रेस एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीश मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए ब्लैक स्लीवलेस गाउन में नजर आयी. एक्ट्रेस में अपने इंस्टाग्राम पर मनीष मल्होत्रा के साथ तस्वीर पोस्ट की है. एक्ट्रेस ब्लैक गाउन लुक में बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही है।

ब्लैक गाउन में Janhvi Kapoor ने लगाया हॉटनेस का तड़का, देखते ही फैन्स की थमने लगी सांसे

जान्हवी के इस ब्लैक अवतार ने लूटा सबका दिल

बता दे की फैशन डिजाइनर मनीष मालोह्त्र ने जान्हवी का स्ट्रैपलेस गाउन कॉर्सेट बस्ट के साथ फीचर किया गया है. फिगर हगिंग फिटिंग वाले जान्हवी के गाउन में मेटल की डिटेलिंग की गई है. उन्होंने ब्लैक गाउन को सिल्वर ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया है. इसके साथ ही जान्हवी कपूर ने रिंग्स और मैचिंग के ब्लॉक हील्स पहनी थी. बात करें उनके मेकअप की तो जान्हवी ने ड्यूई मिनिमल मेकअप के साथ स्लीक पॉनीटेल कैरी किया था। जाह्नवी के इस नए अवतार को देख लोग हुए दीवाने।

जान्हवी कपूर ने किया लाइट मैट मेकअप

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का यह ब्लैक अवतार देख ऐसा लग रहा है जिअसे मानों उनका फेवरेट कलर ब्लैक है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर ब्लैक गाउन के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. डीप नेक ब्लैक गाउन में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं. स्किन टाइट स्लीवलेस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की मैचिंग सैंडल्स पहनी हैं. जान्हवी ने आंखों परशिमरी ब्राउन कलर का आईशैडो लगाया है. उन्होंने लैशेज को उभारने के लिए मस्कारा लगाया है. लिप्स पर उन्होंने ब्राउन कलर चूज किया है. उन्होने लाइट मैट मेकअप कैरी किया है.जिससे इसकी खुबसुरती और भी बढ़ गयी है।

यह भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टप्पू की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, हॉटनेस के तड़के से बबीता जी को भी होने लगती है जलन

थाई स्लिट ब्लैक गाउन में बेहद ग्लैमरस नजर आयी

आप भी फोटोज में देख रहे होंगे की किस प्रकार स्लिट ब्लैक गाउन में जान्हवी कपूर ने अपने फैशन सेंस से सबको प्रभावित किया है. जान्हवी कपूर का ब्लैक हाई स्लिट गाउन प्लंजिंग नेकलाइन के साथ फीचर था. उनका कट आउट थाई हाई स्ट्रैप को बेहद ग्लैमरस टच दे रहा है. जान्हवी कपूर ने सटल स्मोकी आईशैडो, शार्प कॉन्टॉर, डैजलिंग हाईलाइटर, न्यूड लिप शेड कैरी किया है. उनका गनमैटल मेकअप स्लिदरिंग हील्स के साथ बेहद शानदार लग रहा है. जाह्नवी के इस रूप को देखकर लोग उनकी खूबसूरती के कायल हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group