Friday, December 8, 2023
HomeDesh-VideshBlack Apple: ब्लैक डायमंड के नाम से मशहूर इस दुर्लभ फल...

Black Apple: ब्लैक डायमंड के नाम से मशहूर इस दुर्लभ फल की कीमत उड़ा देगी आपके होश!, 8 साल में देता है फल

Black Diamond Fruit: Black Apple: ब्लैक डायमंड के नाम से मशहूर इस दुर्लभ फल की कीमत उड़ा देगी आपके होश!, 8 साल में देता है फल वैसे तो लोगो को ज्यादातर लाल और हरे सेब ही देखने को मिलते है और अक्सर लोग इन्ही फलो को खाना पसंद करते है. किसी को कश्मीरी लाल सेब भाता है तो किसी को हिमाचली हरा सेब. लेकिन कुछ ही लोगों को मालूम होगा कि सेब काले रंग का भी होता है. बता दे की गहरे बैगनी रंग के इस सेब को ब्लैक डायमंड एप्पल के नाम से जाना जाता है. इस दुर्लभ सेब की खेती सिर्फ तिब्‍बत की पहाड़‍ियों पर होती है. खास बात यह है कि तिब्बत के प्रमुख फलो में से एक है.इसका नाम ‘हुआ नियु’ है.. इस एप्पल की मांग पूरी दुनिया में है।

ब्लैक डायमंड एप्पल की खेती

आपको बता दे की यह सेब अन्य सेबो की तुलना में देखने में काफी सुन्दर और आकर्षक लगता है, इसी के साथ इस कीमत आपको हैरान कर देगी. बता दे की इस एक खूबसूरत सेब की कीमत $7 और $20 के बीच हो सकती है. इस सेब की खेती समुद्र तल से 3100 मीटर की ऊंचाई पर की जाती है. इसीलिए यह मॅहगा होता है। सेब उगाने वाले किसानों के लिए ब्लैक डायमंड सेब किसी रहस्य से कम नहीं है. आइये जानते है इसके बारे में और जानकारी।

यह भी पढ़े: किसान भाई बकायन के पेड़ की खेती से कमा सकते है मोटा मुनाफा, जाने खेती करने का सरल तरीका

Black Apple: ब्लैक डायमंड के नाम से मशहूर इस दुर्लभ फल की कीमत उड़ा देगी आपके होश!, 8 साल में देता है फल

ब्लैक डायमंड एप्पल के पेड़ 8 साल बाद देते है फल

एक रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे की, ब्लैक डायमंड एप्पल दिन भर धूप के संपर्क में रहने और रात में ठंडे तापमान में रहने के कारण अपना रंग और स्वाद को प्राप्त करते हैं. इस सेब की सबसे बड़ी कहसियत यह है की इसका पेड़ पहले पांच से आठ साल तक फल भी नहीं देते हैं. उसके बाद बम्पर फल देते है.

ब्लैक डायमंड एप्पल देखने में बेहद आकर्षक लगता है

आपको बता दे की ब्लैक एप्पल के ताजे फल को देखने पर ऐसा लगता है मानों उस पर ऊपर से मोम लगाया गया हो. इसका टेक्सचर देखने में बेहद आकर्षक और खूबसूरत लगता है. आपको बता दे की ब्लैक एप्पल की खेती साल 2015 से ही शुरू हुई थी. इन सेबों की सबसे अध‍िक खपत बीजिंग, शंघाई, गुआंगजौ और शेन्जेन के सुपरमार्केट्स में है. यहाँ इस फल की काफी ज्यादा डिमांड है।

यह भी पढ़े: किसानों की किस्मत पलट देगी कुंदरू की खेती, एक बार लगाने पर 4 साल तक देगी उत्पादन, कर देगी मालामाल, जाने खेती करने का तरीका

एक ब्लैक डायमंड एप्पल की कीमत

आप को बता दे की ब्लैक डायमंड एप्पल सामान्य सेबों के अपेक्षा उतने फायदेमंद नहीं होते है और न हीं ज्यादा मीठे और कुरकुरे होते हैं. आपको एक ब्लैक डायमंड एप्पल की कीमत जानकर हैरानी होगी क्योकि इसकी कीमत 500 रुपये से 1600 रुपये तक होती है. यह काफी महंगा बिकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group