Birthday Special : साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार रामचरण (Ram Charan Teja) बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता के आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में तगड़ी फैंस फालोइंग हैं। 27 मार्च 1985 को जन्मे अभिनेता रामचरण आज अपना 37वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते है 37 की उम्र में अभिनेता अकेले कितनी सम्पत्ति के मालिक है।
फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता का असली नाम कोनेडिला रामचरण तेजा है।

रामचरण अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। दमदार अदाकारी से रामचरण (Ram Charan Teja) की दुनियाभर में जर्बदस्त फैंस फालोइंग हैं। रामचरण की हाल ही में आरआआर फिल्म रिलीज हुई। जिसमें अभिनेता के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा हैं। आरआआर एक ब्लॉक बॉस्टर मूवी में से एक हैं। जिसमें जूनियर एंटीआर, आलिया भट्ट व अजय देवगन जैसे दिग्गज स्टार हैं। फिल्म को निर्देशित एसएस राजामौली ने किया है।
रिपोर्ट की माने तो रामचरण (Ram Charan Teja) तेजा अब तक 15 फिल्मों में काम कर चुके हैं। अभिनेता की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रही हैं। रामचरण प्रति फिल्म 12 से 15 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा वह कई कंपनियों के ब्रांड प्रमोशन से तगड़ी कमाई करते हैं। अभिनेता होने के साथ ही रामचरण एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। 37 की उम्र में रामचरण आज करीब 1300 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक है।

लग्जरी कारों के हैं शौकीन
रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) लग्जरी गाड़ियों के बेहद शौकीन हैं। तभी तो उनके पास कई महंगी गाड़ियां है। जिसमें वह शान की सवारी करते हैं। रिपोर्ट की माने तो रामचरण के पास BMW-7 (1.32 करोड़), एस्टन मार्टिन (5.8 करोड़), Mercedes bhej S-Class (3.5 करोड़), Range Rover Vogue (3.5 करोड़) जैसी कई गाड़ियां हैं।
फैमिली बैग्राउण्ड पर एक नजर
रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। माता सुरेखा कोनेडिला भी एक दिग्गज एक्ट्रेस हैं। रामचरण की दो बहनों के साथ ही अकेले भाई हैं। अभिनेता के चाचा पवन कल्याण साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार हैं। रिपोर्ट की माने तो साउथ के दिग्गज सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी उनके चचेरे भाई हैं। बीते दिनों जब रामचरण द कपिल शर्मा शो पहुंचे थे। तब कपिल ने उनसे सवाल किया था कि जब आपका पूरा परिवार अभिनेता हैं।

ऐसे में कई बार आप लोगों को बड़ी दिक्कत होती होगी। कपिल कहते हैं कि मान लीजिए यदि आपके घर कोई प्रोड्यूसर पहुंच गया तो आप लोग यह सोचते होंगे कि वह किन्हें कास्ट करने के लिए आए हो। ऐसे में एक बड़ा कन्फ्यूजन क्रिएट हो जाता होगा। जब एक ही फैमिली में कई एक्टर हो और सभी एक से बढ़कर एक।
Also Read- Sushmita Sen ने दिया SRK को जोर का झटका, शाहरूख खान के चेहरे में छा गई मायूषी, जाने पूरा मामला