Sunday, November 26, 2023
HomeTrendingबर्थडे पार्टी में दिशा पाटनी पर भारी पड़ी मौनी रॉय, मिनी ड्रेस पहन...

बर्थडे पार्टी में दिशा पाटनी पर भारी पड़ी मौनी रॉय, मिनी ड्रेस पहन के लुटा फैन्स का दिल

बर्थडे पार्टी में दिशा पाटनी पर भारी पड़ी मौनी रॉय, मिनी ड्रेस पहन के लुटा फैन्स का दिल

BOLLYWOOD :- बॉलीवुड में इन दिनों दिशा पाटनी और मौनी रॉय की दोस्ती लगातार चर्चा में बनी हुई है। दोनों हसीनाएं अक्सर ही एक-दूसरे के साथ इंजॉए करती हुई दिख जाती हैं। पिछले दिनों भी दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वे प्यार लुटाती दिख रही थीं। वहीं हाल ही में एक बर्थडे पार्टी में मौनी अपने पति सूरज नांबियार के साथ नजर आईं और उनका लुक देखने लायक था। वहीं दिशा पाटनी भी बहुत ही हॉट बनकर पहुंची और उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

पार्टी में दिखी दिशा और मौनी की दोस्ती

दरअसल, एक म्यूजिक कंपनी के फाउंडर अंशुल गर्ग ने ग्रैंड पार्टी रखी थी, जिसमें टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे। हालांकि, हमारा ध्यान मौनी रॉय और दिशा पाटनी के लुक ने खींच लिया। एक तरफ जहां मौनी ब्लैक कलर की स्टाइलिश मिनी ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, तो वहीं दिशा क्रॉप टॉप और जींस में बहुत ही हॉट लग रही थीं। वहीं दोनों की दोस्ती ने भी सभी का ध्यान खूब बटोरा।

क्रॉप टॉप और जींस में दिखी

दिशा ने पिंक कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ था, जिसमें डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी। वहीं स्ट्रैप्स उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर बढ़ा रही थी। हेमलाइन पर टॉप में V नेकलाइन दी गई थी, जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर की डेनिम जींस मैच की थी। इस कैजुअल लुक में हसीना अपने कर्व्स और टोन्ड मिडरिफ पोर्शन को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थी। लाइट मेकअप में वह एकदम बिंदास लग रही थी।

यह भी जानिए :- Vastu Tips For money : क्या आपके भी घर में नहीं टिकता पैसा, तो रखे तिजोरी में ये चीज़ नहीं होंगी कभी धन की समस्या ……

मिनी ड्रेस में मौनी राय

मौनी के लुक पर नजर डालें, तो उन्होंने अपने लिए स्किन कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस चुनी थी, जिस पर ब्लैक कलर के प्रिंट्स बने दिख रहे थे। वहीं इस आउटफिट पर शीयर नेट फैब्रिक को ऊपर से नीचे तक जोड़ा गया था। इस ड्रेस में नेकलाइन से लेकर हेमलाइन तक वर्टिकल पैटर्न में इलास्टिक दी गई थी, जिसके साथ प्लीट्स पड़ती दिख रही थी। ड्रेस की हेमलाइन पर ब्लैक कलर के लेस वर्क से सजी पट्टी को जोड़ा गया था, जो स्टाइल बढ़ाने का काम कर रही थी।

फिगर को यू किया फ्लॉन्ट

मौनी की इस ड्रेस में डीप स्कैअर नेकलाइन और स्ट्रैप्स हॉटनेस बढ़ाने के लिए काफी है। वहीं इस आउटफिट में हसीना अपनी कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए हसीना ने ब्लैक हील्स, ब्राउन मिनी बैग लिया हुआ था। कर्ली हेयर्स के साथ मेकअप के लिए डेवी फाउंडेशन, पिंक लिप शेड, कोहल्ड आईज, स्लीक आईलाइनर के साथ शार्प कॉन्टोर से राउंड-ऑफ किया था।

यह भी पढ़िए :- Kitchen Tips : क्या आप भी करते है आटा गूथते टाइम ये गलती तो हो जाइये सावधान, वरना करना पड़ सकता है कई परेशानियो का सामना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group