Desi jugaad Viral Video: Bike से खेत जोतने के लिए किसान ने लगाया अनोखा जुगाड़, देखते ही आप कहोगे- वाह बेटे मौज कर दी .देश में बढ़ती हुयी तकनीक ने किसानो के लिए खेती को और भी आसान बना दिया है। अब कम समय में आप खेती के सभी काम आसानी से निपटा सकते हो। खेती के अब लिए कई तरह के उपकरण और मशीनरी का उपयोग करे इसे और भी सुविधा जनक बना दिया गया है। लेकिन यह उपकरण खरीदना हर किसान की बस की बात नहीं है। ऐसे में किसानो के काम आता है जुगाड़। आप यह बात अच्छे से जानते है की किसान अपने अधिकतर काम जुगाड़ से ही करता है। वह मुश्किल काम को आसान बनाना हो तो जुगाड़ का सहारा लिया जाता है। एक ऐसी ही जुगाड़ के बारे में हम आपको बताने जा रहे है।
खेत जुताई के लिए युवक ने किया बाइक का उपयोग
आप तो जानते ही है की आये दिन सोशल मीडिया पर जुगाड़ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन लोगो द्वारा खेती किसानी से जुड़े जुगाड़ काफी पसंद करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जिसमे इस युवक ने खेत जुताई करने के लिए बाइक का से बना डाला देसी जुगाड़।
यह भी पढ़े: Web series आश्रम की बबिता ने ‘धुंआ धुंआ’ song पर बिखेरा जलवा, वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा बवाल
देखे किसान के देसी जुगाड़ का वायरल वीडियो
आप वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते है की किस प्रकार इस युवक अपनी बाइक में ऐसा जुगाड़ फिट किया है जिसकी मदद से वो आसानी से अपने खेत में जुताई कर रहा है। ऐसे तो आम तौर पर खेत में जुताई करने के लिए बैलों का उपयोग किया जाता है। लेकिन शख्स ने जिस तरह इस जुगाड़ में अपने इंजीनियर दिमाग का इस्तेमाल किया है। जिसे देख सभी लोग उसकी तारीफों के पूल बांध रहे है।
Bike से खेत जोतने के लिए किसान ने लगाया अनोखा जुगाड़, देखते ही आप कहोगे- वाह बेटे मौज कर दी
बाइक के पिछले पहिये पर बांधा छोटा हल
वैसे तो खेत में फसल होने पर किसान बैलो की मदद से फसलों के बीच निकलने वाले करपतवार को कम करने के लिए फसलों की जुताई करते है। लेकिन इस युवक ने तो इसे और भी आसान बना दिया है। खेत जोतते वक्त अपने बाइक के पिछले पहिए पर लोहे का छोटा हल बांध लिया, फिर जैसे ही बाइक खेत में चली तो पीछे से खेत जोता जाने लगा। और यह जुगाड़ काफी कारगर साबित हुए।
यह भी पढ़े: सिंचाई करने के लिए इस किसान ने भिड़ाया तगड़ा जुगाड़, देखते ही नक़ल करने लगे लोग, बड़े काम की चीज है
सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है विडिओ
देसी जुगाड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर jugaadu_life_hacks नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे देखकर लोग काफी खुस हो रहे है।