Sunday, September 17, 2023
HomeDesi JugaadDesi jugaad : बिजली बिल कम करने का ये जुगाड़ आजमाए बिल...

Desi jugaad : बिजली बिल कम करने का ये जुगाड़ आजमाए बिल आधे से भी आएगा कम, देखे देसी जुगाड़

Desi jugaad : बिजली बिल कम करने का ये जुगाड़ आजमाए बिल आधे से भी आएगा कम, देखे देसी जुगाड़ जैसा की आप सभी जानते है की दिनों दिन महनगाई कितनी बढ़ते जा रही है और आम इंसान अपना बजट बना के चलने के बाद भी बजट के बाहर खर्चा कर बैठता है और कर्जे में आ जाता है और यही बिगड़े हुए बजट को बराबर में लाने के लिए वह छोटी छोटी बचत कर पैस बचाने लगता है और ऐसे में हम आपको ये महंगाई के दौर में पैसे बचाने और कम खर्चा करने के लिए ये टिप्स बताने जा रहे है जिसमे आप अपने फर के बिजली बिल ज्यादा आने से छुटकारा पाओगे जैसा की आप सभी जानते हो की गर्मियों के दिनों में अधिकतर ज्यादा बिल आता है आखिर ऐसा क्यों होता है हम आपको आगे इसके बारे में सारी जानकारी बतायेगे और बिजली बिल कम करने के लिए आपको कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना होगा, जिनकी बातें कई लोगों को पहले से पता होती हैं। हालांकि, कई लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, जिसके कारण उनका बिजली बिल अधिक आता है।

Desi jugaad : बिजली बिल कम करने का ये जुगाड़ आजमाए बिल आधे से भी आएगा कम, देखे देसी जुगाड़

हम आपको बता दे की अगर आपको बिजली बिल कम से कम लाना है तो आपको बहुत ही सावधानी से बिजली खर्च करनी होगी बिलकुल भी वेस्ट नहीं करना होगा बिजली को अगर आप को दिन में लाइट की जरुरत नहीं है तो आपको लाइट्स बंद कर देने चाहिए जब आपको जरुरत हो तब ही आपको लाइट्स का उपयोग करना चाहिए बिना मतलब घर के ac, कूलर, पंखे नहीं चलने चाहिए अगर आप वह वो तो ही उसे उपयोग करे अगर आप घर से कही बहार जा रहे हो तो एक बार ध्यान से देख लिया करिये की लाइट्स कूलर पंखे सभी बंद है या नहीं इससे आपको बिजली की बचत करने में आसानी होगी और आपका खर्चा भी कम होगा (Electricity Bill) कम करने के लिए, आपको एयर कंडीशनर (AC) का उपयोग कम से कम करना चाहिए। आप इन्वर्टर एसी (inverter AC) का उपयोग करके बिजली बिल में काफी कटौती कर सकते हैं। इससे बिजली की खपत कम होती है और आपका बिल कम आता है।

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : योगेश नागर ने मात्र 20 वर्ष की आयु में रिमोट कंट्रोल से चलने वाले ट्रैक्टर का किया अविष्कार, इंजीनियर वायरल वीडियो देख रह जायेगे दंग

चिमनी को केवल खाना बनाने के समय ही उपयोग करें और अगर आपने किचन में चिमनी लगाई है तो इसका लगातार उपयोग न करें। बहुत से लोग चिमनी को लगातार चलता छोड़ देते हैं, जिससे बिजली की खपत काफी ज्यादा हो जाती है।

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : गरीब मजदूर के लाडले ने जुगाड़ से बना दी ये अनोखी मशीन, जुगाड़ देख बड़े-बड़े इंजिनियर भी रह गए भौचक्के

नहाने के बाद गीजर को चेक करें और सुनिश्चित करें कि आपने उसे ऑटोमेटिक बंद नहीं कर दिया है। कई गीजर ऑटोमेटिक कट के साथ आते हैं, इसलिए जल्दबाजी में उन्हें चलते हुए छोड़ देने से बिजली बिल पर असर पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group