Desi Jugaad : बिजली बार-बार कटने से परेशान गांव के लाल ने बाइक का जुगाड़ कर निकाल लिया ट्यूबवेल से पानी, देखे ये अनोखा जुगाड़ संसाधनों की कमी से जूझ रहे बुंदेलखंड के एक किसान ने जुगाड़ तकनीक का प्रयोग कर बाइक को पंप बनाया और उससे अपने खेत की सिंचाई कर रहा है। छतरपुर जिले के बड़ामलहरा गांव के बली मुहम्मद कम पढ़ा लिखा है। सिंचाई के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण उसने अपनी बाइक के इंजन को पंप से जोड़ा और उससे खेत की सिंचाई शुरू कर दी।
Desi Jugaad : बिजली बार-बार कटने से परेशान गांव के लाल ने बाइक का जुगाड़ कर निकाल लिया ट्यूबवेल से पानी, देखे ये अनोखा जुगाड़

Desi Jugaad : बिजली बार-बार कटने से परेशान गांव के लाल ने बाइक का जुगाड़ कर निकाल लिया ट्यूबवेल से पानी, देखे ये अनोखा जुगाड़ बिजली हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है, इस विषय में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है। आजकल हर एक छोटे से छोटे काम में बिजली की आवश्यकता पड़ती है। बिजली के माध्यम से ही खाना, पानी या हर एक छोटी सी छोटी जरूरतों की आपूर्ति हो रही है। अगर कुछ घंटे के लिए किसी कारणवश बिजली की कटौती हो गई तो फिर हमें बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि अगर हमें किसी मुश्किल का सामना कर रहें तो उसका समाधान भी हम जरूर निकाल लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के विषय में बताएंगे जहां बिजली कटौती के कारण वहां के लोगों ने बाइक के माध्यम से ट्यूबवेल से पानी को निकालने का अविष्कार किया है।
Desi Jugaad : बिजली बार-बार कटने से परेशान गांव के लाल ने बाइक का जुगाड़ कर निकाल लिया ट्यूबवेल से पानी, देखे ये अनोखा जुगाड़ बली मुहम्मद ने कुछ उपकरणों की मदद से बाइक के इंजन से एक पंखा (सिंचाई पंप में उपयोग होने वाला) अटैच किया। इंजन की रफ्तार के साथ पंखा रफ्तार पकड़ता है और पानी सप्लाई शुरू हो जाती है। कुएं में इस जुगाड़ का पंप चलाकर वे अपने खेत की सिंचाई कर लेते हैं।
बाइक के माध्यम से निकाला पानी

Desi Jugaad : बिजली बार-बार कटने से परेशान गांव के लाल ने बाइक का जुगाड़ कर निकाल लिया ट्यूबवेल से पानी, देखे ये अनोखा जुगाड़ बाली ने अपने बाइक के मैगनेट बॉक्स जो कि इंजन के पास है, उसे खोल दिया और वहां इन्होंने 2 बोल्ट लगाएं। इन्होंने कुछ इस तरह से थ्रेसर के वोल्ट को लगाया कि अगर इनके पहिये घूमे तो यह वोल्ट भी घूम सके। दूसरे साइड में इन्होने वोल्ट को डीजल पम्प के रॉड से कस दिया।