Thursday, September 21, 2023
HomeDesi JugaadDesi jugaad : बिहार के लाल ने बाइक के इंजन जोड़कर बना...

Desi jugaad : बिहार के लाल ने बाइक के इंजन जोड़कर बना दी क्लासिक जीप, ये देसी जुगाड़ देख इंजीनियर की भी आंखे रह गयी खुली

Desi jugaad : बिहार के लाल ने बाइक के इंजन जोड़कर बना दी क्लासिक जीप, ये देसी जुगाड़ देख इंजीनियर की भी आंखे रह गयी खुली जरूरत पड़ने पर यूट्यूब का सहारा लिया और करीब एक महीने की मेहनत और करीब 85, 000 की लागत के बाद बाइक के इंजन से चार सीटर मिनी क्लासिक जीप बना डाली. आज उनकी जीप देख लोग दंग हो जाते हैं. करीब साढ़े तीन क्विंटल वजनी इस क्लासिक जीप पर ड्राइवर सहित चार लोग सवार होकर कहीं भी मजे से आते-जाते हैं. इस जीप से भारी भरखम 8 क्विंंटल वजन ले जाया जा सकता है.

Desi jugaad : बिहार के लाल ने बाइक के इंजन जोड़कर बना दी क्लासिक जीप, ये देसी जुगाड़ देख इंजीनियर की भी आंखे रह गयी खुली

यह भी पढ़े : – Champak Chacha Jokes : चंपक चाचा से पप्पू ने पूछा ‘पत्नी’ और ‘प्रेमिका’ में क्या अंतर है?….पढ़े मजेदार चुटकुले

बिहार के लाल ने कबाड़ से बना ली जीप

बिहार के लाल ने कबाड़ से बना ली जीप बिहार के पश्चिमी चम्पारण में. बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के चनपटिया प्रखंड के चुहड़ी पंचायत निवासी गेट ग्रिल मिस्त्री कमलेश्वर शर्मा उर्फ लोहा सिंह ने अपनी हुनर का ऐसा कमाल दिखाया कि लोग वाह कह उठते हैं. कोरोना लॉकडाउन में बेकार बैठे-बैठे जब उब गए तो कुछ नया करने की सोची. एक दिन यूट्यूब देखने के दौरान उसकी नजर क्लासिक जीप पर पड़ी. इसी के बाद उनके मन में ख्याल आया क्यों न ऐसी जीप बनाई जाए जो संकरी गलियों में भी जा सके. जिसके बाद लोहा सिंह ने काम शुरू कर दिया कार्य शुरू हुआ तो कुछ तकनीकी दिक्कतें आईं. फिर जरूरत पड़ने पर यूट्यूब का सहारा लिया और करीब एक महीने की मेहनत और करीब

85, 000 की लागत के बाद बाइक के इंजन से चार सीटर मिनी क्लासिक जीप बना डाली

85, 000 की लागत के बाद बाइक के इंजन से चार सीटर मिनी क्लासिक जीप बना डाली. आज उनकी जीप देख लोग दंग हो जाते हैं. करीब साढ़े तीन क्विंटल वजनी इस क्लासिक जीप पर ड्राइवर सहित चार लोग सवार होकर कहीं भी मजे से आते-जाते हैं. इस जीप से भारी भरखम 8 क्विंंटल वजन ले जाया जा सकता है.

यह भी पढ़े : – Used Bike: अपने पड़ोसी को मत बताना ये खाश बात सीधे 30,000 में घर ले आना Honda की ये धाकड़ बाइक

खराब सड़को पर कीचड़ या पानी भरे सड़कों पर कहीं भी आसानी से सरपट दौड़ती है.ये जीप

लोहा सिंह ने बताया कि जीप में हीरो कंपनी की सीबीजेड बाइक की डेढ़ सौ सीसी की इंजन लगी है. जबकि, इस जीप में टेंपो के गियर बॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. सेल्फ स्टार्ट जीप दिन या रात में 8 क्विंटल का भारी भरकम वजन लेकर कहीं भी आसानी से आती-जाती है. पावर टीलर के पहिए लगने के कारण जीप खराब सड़को पर कीचड़ या पानी भरे सड़कों पर कहीं भी आसानी से सरपट दौड़ती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group