Bigboss13 Weekend Ka Vaar: वीकेंड का वाॅर एक बार फिर से आ चुका हैं। इस वीकेंड के वाॅर में एक और कंटेस्टेंट घर से एक्विट हो गई हैं। पिछले हफ्ते वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी के रूप में आए अरहान खान एविक्ट हुए थे। अरहान की घर में दोबारा इंट्री हुई थी। जहां उन्होंने अपने आप बचाने की कोशिश की थी।
लेकिन वह अपने आप बचा नहीं पाए। इस वीकेंड भी एक वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी ही एक्टिव हुई हैं। वह है शेफाली बग्गा। शेफाली बग्गा दूसरी बार घर से एविक्ट हुई हैं। वह इससे पहले भी घर से एविक्ट की जा चुकी हैं। उनकी दोबारा बिग बाॅस के घर में वाइल्ड कार्ड प्रतिभागी के रूप में इंट्री हुई थी। लेकिन वह अपने आप को दोबारा भी नहीं बचा सकी हैं।
— The Khabri (@TheKhbri) January 3, 2020
आगे इस वीकेंड के वाॅर में सलमान खान घर वालों की जमकर क्लास लेने वाले हैं। वह आसिम, सिद्धार्थ एवं रश्मि पर जमकर भड़ेंगे। रश्मि को तो वह घर से बाहर होने तक के लिए कह डालते हैं। वेल आज रात देखना यह बेहद ही दिलचस्प होगा कि आखिर सलमान खान घर वालों को और क्या समझाइश देते हैं।