BigBoss13 Weekend Ka Waar : शो का एक बार फिर से वीकेंड का वाॅर आ गया हैं। इस वीकेंड सलमान आसिम एवं सिद्धार्थ की जमकर क्लास लगाने वाले हैं। सलमान कहते है कि आप दोनों घर में काफी झगड़ते हो, तो बिग बाॅस के घर में एलाउड है नहीं। इसलिए आप दोनों बाहर जाओ और लड़ों। अगर सही सलामत रहे तो वापिस आ जाना।
आपको बताते चले कि इस वीकेंड सिद्धार्थ एवं आसिम की एक नहीं बल्कि दो बार लड़ाईयां हुई हैं। आसिम सिद्धार्थ से ही नहीं बल्कि बीते दिनों शेफाली से भी उलझते नजर आए थे। आसिम ने शेफाली के पति को नल्ला तक कह डाला था। जिस पर शेफाली के पति एक वीडियो शेयर कर अपनी भड़ास निकाली थी और आसिम को बाहर मिलने की धमकी दे डाली थी।
तो वहीं सिद्धार्थ एवं आसिम के बीच इस हफ्ते दो बार लड़ाईयां हो चुकी हैं। इस दौरान दोनों को खूब भला- बुरा कहा। आसिम की पहली लड़ाई में सिद्धार्थ काफी अग्रेसिव हो गए थे और वह बिग बाॅस छोड़ने तक को तैयार हो गए थे। इस वीक इन दोनों की दोबारा से फिर लड़ाई हुई। इस लड़ाई में सिद्धार्थ ने आसिम के फैमिली को भी घसीटा था। तो आसिम ने जूता चाटने एवं जूते से मारने जैसी बात कही थी।
तो वहीं वीकेंड के वाॅर का प्रोमो वीडियो सामने आया हैं। इस वीकेंड सलमान इन दोनों के बीच हो रही लड़ाईयों पर इनकी जमकर क्लास लगाने वाले हैं। सलमान कहेंगे कि आप पिछले 17 हफ्तों से लड़ते आ रहे हो। बिग बाॅस के घर में लड़ाईयां एलाउ नहीं हैं। तो आप लोग ऐसा करों मैं बिग बाॅस का दरवाजा खोलवाता हूं आप लोग बाहर जाओ और जमकर लड़ो।
जब आप लोग सही सलामत रहना तो वापिस आ जाना हैं। जिस पर सिद्धार्थ सलमान से कहते है कि ये मुझे बार-बार परेशान करता हैं। दो हफ्ते और बचे हैं। मैं आसिम को कहता हूं शांत रह। इसके बाद जो करना होगा बाहर मिल लेना। जिस पर आसिम भी टाॅस्क के दौरान सिद्धार्थ के झगड़ने की बातें कहते हैं। सलमान सिद्धार्थ को फटकारते भी हैं।
बता दें कि जब सलमान बाहर जाने का आदेश देते हैं तो सिद्धार्थ तैयार भी दिखते हैं। वेल आज रात देखना यह बेहद ही दिलचस्प होगा कि क्या वकई ये दोनों बाहर जाएंगे और झगड़ा करेंगे। क्योंकि सिद्धार्थ जिस तरह से तैयार दिखे हैं इससे सलमान सिद्धार्थ की क्लास जरूर लगाएंगे। वेल आपको क्या लगता है शेयर करें अपनी राय कमेंट सेक्शन में।