बिग बाॅस के घर में रहना कितना कठिन हैं यह आप से छिपा नहीं हैं। शो में अगल-अलग सोच एवं मिजाज के लोग तीन महीने कैसे बिताते हैं यह आए दिन देखने को मिलता हैं। हालांकि कभी इनमें प्यार बेशुमार देखने को मिलता है तो कभी इनकी मस्तियां दिल जीत लेती हैं।
लेकिन जब इनके बीच झगड़ा होता है उसे देख हर कोई सहम जाता हैं। ऐसे ही बीते दिनों सिद्धार्थ शुक्ला एवं आसिम रियाज के बीच झगड़ा देखने को मिला है। हालांकि इनका यह झगड़ा कोई पहली बार नहीं हुआ हैं। यह शो के दौरान कई बार आपस में भिड़ चुके हैं। लेकिन कल जो झगड़ा हुआ उससे सिद्धार्थ काफी हेरीटेट हुए और परेशान होकर उन्होंने शो छोड़ने तक की धमकी दे डाली हैं। तो चलिए जानते हैं अब कौन-कौन प्रतिभागी गुस्से में आकर शो छोड़ने की धमकी दी है।
सिद्धार्थ शुक्ला
मंगलवार को सिद्धार्थ शुक्ला की आसिम से लड़ाई हुई। सिद्धार्थ बार-बार हो रही लड़ाई से परेशान होकर शो छोड़ने की धमकी दे डाली। जब बिग बाॅस ने पूछा क्यों तो सिद्धार्थ ने कहा कि वह आसिम की हरकतों से परेशान हो चुके हैं।
शहनाज गिल
शो में शहनाज गिल भी शो छोड़ने की धमकी दे डाली हैं। हुआ यूं कि सलमान ने शहनाज को कह दिया कि वह माहिरा से जलती क्यों हैं। जिस पर सिद्धार्थ ने भी छेड़ दिया कि माहिरा पारस के करीब है इसलिए। इसी बात पर शहनाज अपने आप को मारने लगती हैं। यह देख सलमान गुस्सा हो जाते हैं और फटकार लगाते हैं। जिस पर शहनाज रोने लगती है और कहती है मुझे इधर नहीं रहना।
विशाल आदित्य सिंह
#MadhurimaTuli ne kyun uthaaya @vishalsingh713 par haath? Kya #BiggBoss sambhal payenge iss situation ko?
Watch this tonight at 10:30 PM.Anytime on @justvoot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/gbbgxz1U1W
— COLORS (@ColorsTV) January 6, 2020
विशाल आदित्य सिंह एवं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की शो में आए दिन झगड़े हो रहे थे। मधुरिमा विशाल की चप्पल से पिटाई कर चुकी हैं। बीते वीकेंड में मधुरिमा विशाल की फ्राईपेन से पिटाई की थी। इन सब बातों से तंग आकर विशाल ने शो छोड़ने की धमकी दी थी।
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई का शो में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला से विवाद हो चुका हैं। इस दौरान वह सिद्धार्थ के ऐसी लड़की वाली बात पर काफी अग्रेसिव हुई थी और शो छोड़ने की धमकी दे डाली थी। साथ ही रश्मि का शहनाज के साथ भी विवाद हुआ था। जिस पर उन्हें उंगली में चोट आई थी। इसके बाद भी रश्मि ने शो छोड़ने की धमकी दी थी।
हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना आसिम के लिए घर छोड़ना चाहती थी। हिमांशी ने कहा था कि केवल एक ही व्यक्ति है जो उनका ध्यान रखता हैं। लेकिन इससे उसका गेम से ध्यान हटता हैं। इसलिए अगर वह घर छोड़ देंगी तो आसिम गेम में पूरा ध्यान लगा पाएगी।
a