Big offer : Hyundai Santro give 31,000 Rupees discount offer valid this month : अगर आप कार खरीदने जा रहे हैं तो रूक जाइए। क्योंकि यह खबर आपका 31 हजार रूपए बचा सकती है। क्योंकि दक्षिण कोरियन कंपनी Santro अपनी कार में 31 हजार रूपए तक का डिस्काउंट दे रही है। यह आॅफर सिर्फ और इस माह तक ही वैलिड है। ऐसे में अगर आप Hyundai Santro खरीदते है तो यह आॅफर आपका 31 हजार रूपए बचा सकता है।
आॅफर पर एक नजर
दक्षिण कोरियन कंपनी हुडंई सेंट्रों ने आॅफर के तहत 11 हजार रूपए का कैशबैक के साथ ही 20 हजार रूपए एक्सचेंज बोनस के द्वारा इस आॅफर का लाभ उठाया जा सकता है। बताते चले कि हुडंई द्वारा सेट्रों को साल 2018 में लांच किया गया था। जिसकी 6906 बिक्री 2018 में की जा चुकी है। साल 2019 में मार्च तक में इसकी बिक्री बढ़कर 8280 यूनिट्स पहुंच चुकी है। इस आॅफर को लेकर जानकारों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों कार की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है जिसके चलते कंपनी द्वारा उक्त आॅफर निकाला गया है। बता दें कि यह डिस्काउंट सिर्फ और सिर्फ इसी माह तक चलेगा।
क्या है प्राइस
हुडंई कंपनी द्वारा सेंट्रो कार की लांचिंग साल 2018 के अक्टूबर महीने में की गई थी। शुरूआत समय में इसकी प्राइज 3 लाख 89 हजार रूपए रखी गई थी। बाद में इसके दो सीएनजी वेरियंट को भी मार्केट में लांच किया गया। जो कि Magna और Sportz है।
क्या है फीचर्स
हुडंई की सेट्रों में 1.1 लीटर 4 सिलेण्डर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 69 पीएस की पावर और 99 एनएम टाॅर्क पैदा करता है। यह कार 58 बीएचपी की पावर और 84 टाॅर्क जनरेट करता है। कार में 5 स्पीड गियरबाॅक्स के साथ ही दो वेरियंट मार्केट में उतार गए हैं। सेट्रों पेट्रोल वेरियंट 20.3 किलोमीटर का माइलेज देती है जबकि सीएनजी वेरियंट 30.5 किमी का माइलेज देती है। कार की अधिकतम गति 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही एबीएस और ड्राइवर एयरबैग स्टैंडर्ड दिया गया है। साथ ही कार में कई अन्य फीचर्स मौजूद है जो इस कार को और अधिक अधिक आकर्षक लुक देने में मदद करते हैं।