Izzat sabhi ki Hoti hai, Salman Ko Bhi insaan ko insaan Samajhna Chahiye! Salman khan Ne Aaj Arhan Ko Barbad Karke, Ye Sabit Kar Diya Hai, Ki Iss Shakhs ko Behad Guroor Hai, Aur Allah Ko Guroor Bilkul Pasand Nahi Hai! #BiggBoss13— KRK (@kamaalrkhan) December 7, 2019
सोशल मीडिया में फैंस रश्मि देसाई के सपोर्ट में उतर आए। फैंस ने रश्मि देसाई के साथ ही सलमान की भी जमकर तारीफ की। फैंस ने कहा कि बिग बाॅस के सलमान होस्ट तो हैं ही लेकिन घरवालों के लिए भी वह काफी केयरिंग भी हैं। उन्होंने रश्मि देसाई को अरहान के झांसे से जिस तरह से बचाया है वह काबिले तारीफ हैं।
इसलिए सलमान पर भड़के केकेआर
It’s disgusting if #Salman is insulting a struggler #Arhan on the national TV, even though I didn’t like #Arhan! Salman can tell this all to #Rashmi secretly also. Today Salman has finished the career of #Arhan which is really bad. #Salman is also having many things to explain.— KRK (@kamaalrkhan) December 7, 2019
— KRK (@kamaalrkhan) December 7, 2019
एक्स प्रतिभागी की हुई इंट्री
बिग बाॅस द्वारा आज जारी किए गए प्रोमो वीडियो में बिग बाॅस 11 के प्रतिभागी विकास गुप्ता ने इंट्री ले ली हैं। विकास गुप्ता जैसे ही बिग बाॅस के घर में इंट्री लेते हैं घर के सदस्य उनका स्वागत करते हुए दिखाई देते हैं। आपको बताते चले कि काफी दिनों से ये खबरें आ रही थी कि विकास गुप्ता बिग बाॅस 13 में इंट्री लेने वाले हैं। आज इन खबरों पर विराम लग गया है और विकास ने बिग बाॅस में इंट्री ले ली हैं। बिग बाॅस 11 में विकास गुप्ता एवं शिल्पा शिंदे के बीच काफी विवाद हुआ करता था। तो वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विकास गुप्ता का बिग बाॅस के घर में क्या रियेक्शन हैं।