Saturday, December 9, 2023
Homekam ki baatबियर की एक बोतल से कितना छाप लेते है दुकानदार, क्या अपने...

बियर की एक बोतल से कितना छाप लेते है दुकानदार, क्या अपने कभी जाना

Liquor Shop Income: बियर की एक बोतल से कितना छाप लेते है दुकानदार, क्या अपने कभी जाना जब भी आप किसी दुकानदार से जितने रुपये में भी सामान खरीदते हैं, उसमें उस दुकानदार का मुनाफा भी छुपा होता है. दुकानदार MRP से कम प्राइज में सामान खरीदते हैं और उसे उसमें अपना मुनाफा जोड़कर बेच देते हैं. ऐसा ही कुछ शराब के व्यापारियों के साथ होता है, वो भी एक मार्जिन के बाद ग्राहकों को शराब बेचते हैं. तो सवाल ये है कि आखिर जिस दुकानदार से लोग शराब खरीदते हैं, उस दुकानदार के एक बीयर की बोतल कितने रुपये की पड़ती है और एक बोतल बिकने पर कितनी कमाई होती है?

यह भी पढ़े- व्हिस्की से ज्यादा भयंकर होता है, इस जानवर के दूध का नशा, क्या इंसानो के लिए बना है ये दूध जाने

किस प्रकार तय होता है मुनाफा जाने

आज हम बात कर रहे है शराब की, शराब पर मुनाफा की चीजों पर निर्भर करता है. हमें जो जानकारी मिली है उस हिसाब से आपको बताते है की कैसे होती है दुकानदार की कमाई शराब पर मुनाफा की चीजों पर निर्भर करता है इसमें एक कैटेगरी तो बीयर, एल्कोपॉप की होती है. इसके अलावा दूसरी कैटेगरी में आईएमएफएल है, जिन्हें INDIAN मेड फॉरेन लिकर कहा जाता है. साथ ही मुनाफा फॉरेन लिकर, देसी शराब आदि पर निर्भर करता है. इसके साथ ही हर कंपनी, राज्य, ब्रांड पर भी शराब पर होने वाली डिसाइड होती है. ऐसे में ये स्पष्ट रुप से नहीं कहा जा सकता कि आखिर शराब पर कितना मुनाफा होता है. ये हर बोतल पर निर्भर करता है कि उससे दुकानदार को कितना मुनाफा होगा. 

कितना होता है फायदा?

आपको बता दे की कुछ साल पहले बीयर पर करीब 12 फीसदी, आईएमएफएल के इकोनॉमी ब्रांड पर प्रति बोतल 4 रुपये, मीडियम लिकर पर 4.25 रुपये, इंडियन लिकर पर 20 फीसदी और फॉरेन लिकर पर 20 फीसदी का मुनाफा होता है. हालांकि, कुछ सालों में लिकर पर होने वाला प्रॉफिट मार्जिन बदल सकता है और लेकिन कई खबरों के अनुसार ये फायदा 20 से 25 फीसदी तक रहता है. मगर ये स्टेट, ब्रांड के हिसाब से अलग भी हो सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group