Toll Receipt: मत फेकना भूलकर भी टोल की रसीद, एक फ़ोन पर दौड़े चले आयेगे ,पेट्रोल से एंबुलेंस तक सारी सुविधा मिलेगी जानिए कैसे? अक्सर आप अपने वाहन से जब राष्ट्रीय राजमार्ग सड़कों (National Highway ) पर चलते हैं तो टोल बूथ्स (Toll Booths) पर आपको यात्रा जारी रखने के लिए तय धनराशि के बदले रसीदें दी जाती हैं. इनसे आप केवल यात्रा ही नहीं कर सकते बल्कि इन रसीदों के कई फायदे भी हैं
हेल्पलाइन नंबर
यदि रास्ते में आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत है तो नेशनल हाईवे अथारिटी के हेल्पलाइन नंबर 1033 .या 108 पर फोन करें. तुरंत मदद मिलेगी. ये सेवा लगातार चौबीस घंटे चलती रहती है. आपका फोन तुरंत एनएचईआई के कॉलसेंटर पर कोई एग्जीक्यूटिव रिसीव करेगा. वो आपकी समस्या का निदान करने की कोशिश करेगा.
Toll Receipt: मत फेकना भूलकर भी टोल की रसीद, एक फ़ोन पर दौड़े चले आयेगे ,पेट्रोल से एंबुलेंस तक सारी सुविधा मिलेगी जानिए कैसे?

यह भी पढ़े : – Chanakya Niti: भाभियों को पटाने का अपनाये ये खास पैतरा , तुरंत हामी भर……….
1. जब आप नेशनल हाइवे रोड्स पर यात्रा करते हैं तो टोल गेट क्रॉस करने से पहले आपको टोल रसीद मिलती है. यह रसीद सिर्फ टोल गेट द्वारा पार करने के लिए ही नहीं है, बल्कि इससे कई जरूरी काम भी निपटाए जा सकते हैं.
2. इस रसीद पर दिए गए कॉन्टैक्ट नंबर पर आप मेडिकल इमरजेंसी के समय कॉल कर सकते हैं और 10 मिनट के भीतर आपके सामने एम्बुलेंस पहुंच जाएगी.
3. अगर आपकी गाड़ी के टायर में पंक्चर हो जाए तो आप रसीद पर लिखे दूसरे नंबर पर कॉल करके 10 मिनट के भीतर हेल्प प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : – Nokia King Max 5G स्मार्टफोन के शानदार लुक्स और 108MP कैमरा क्वालिटी ने चुराया लड़कियों का दिल , जाने फीचर्स और कीमत!
4. अगर आपकी गाड़ी का फ्यूल खत्म हो जाए और आपको कहीं से सहायता नहीं मिलती तो आप रसीद पर लिखे नंबर पर कॉल करके 5 या 10 लीटर पेट्रोल और डीज़ल की सप्लाई प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि फ्यूल के लिए आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.
5. ये सभी सुविधाएं आपको टोल देने पर ही मिलती हैं. बहुत कम लोग हैं जो इस सुविधा के बारे में जानते हैं.