भेल पूरी को बनाते वक्त पैरो से रौंदते हुए वीडियो हुआ वायरल, ये वीडियो देखने के बाद नहीं होगा कभी भेल खाने का मन , देखे वायरल वीडियो भेल को तो आप सभी जानते ही होंगे और खाने में भी बेहद पसंद आता है लोगो को पर क्या भेल के मुरमुरे बनते देखे है की आखिर कैसे बनते है भेल के लिए पहले मुरमुरे तो आज हम आपको ये भेल बनाने वाले मुरमुरे का लाइव वीडियो दिखने जा रहे है जिसे देख कर आप भी रह जाओगे हैरान की कैसे मुरमुरे बनाये जाते है
Viral Video भेल पूरी को बनाते वक्त पैरो से रौंदते हुए वीडियो हुआ वायरल
Viral Video भेल पूरी को बनाते वक्त पैरो से रौंदते हुए वीडियो हुआ वायरल जैसा की आप सभी जानते भेल पुरी (Bhel puri) पूरे भारत में सबसे पॉपुलर स्ट्रीट फूड में से एक है. मुरमुरे, सेव, कटी हुई सब्जियां, तीखी इमली की चटनी और चटपटे मसालों के मजेदार मिश्रण से बनी भेल पुरी हमारे स्वाद को एक अलग ही स्वाद प्रदान करती है. चाहे स्ट्रीट फूड स्नैक, पार्टी एपेटाइजर या इत्मीनान से टहलने के दौरान इनका एक क्विक बाइट के रूप में आनंद लिया जाए.
हम देश के अलग-अलग हिस्सों में उपलब्ध वेरिएशन का सबसे ज्यादा आनंद लेते हैं. खैर, हमें हाल ही में एक ऐसा वीडियो मिला है जो एक सच्चे भेल पुरी प्रेमी को निराश कर सकता है!
इंस्टाग्राम पर ‘foodie_incarnate’ द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में मुरमुरा बनाने की प्रक्रिया को दिखाया गया है. हैरानी की बात यह है कि इसमें सामग्री को मिलाने के लिए भेल पूरी को बनाते वक्त पैरो से रौंदते हुए वीडियो हुआ वायरल व्यक्तियों को अपने पैरों का उपयोग करते हुए दिखाया गया है. जिसे देख भेल प्रेमी को निराशा हो सकती है और यह तरीका थोड़ा अजीब भी लग सकता है
यह भी पढ़े : – Mercedes ने लॉन्च कर दी अपनी ये धाकड़ G-Class SUV, कीमत जान उड़ जायेगे होश देखे फीचर्स और कीमत
भेल पूरी को बनाते वक्त पैरो से रौंदते हुए वीडियो हुआ वायरल, ये वीडियो देखने के बाद नहीं होगा कभी भेल खाने का मन , देखे वायरल वीडियो
यह भी पढ़े : – Desi jugaad : भारत के ये देसी जुगाड़ देख भौचक्के रह जाओगे आप , देखे अनोखे देसी जुगाड़
कुछ ही समय में, वीडियो को सोशल मीडिया पर 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया, साथ ही लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “यह चैनल मेरे बचपन के सभी फूड्स के लिए मेरी पसंद को खत्म करने के लिए समर्पित है. मेरी यादों को नष्ट करने के लिए धन्यवाद.”

वायरल वीडियो पर तरह तरह के कमैंट्स देख नहीं रोक पाएंगे हसी
किसी ने कहा मत दिखाया करो भाई ऐसे में तो ऐसी चीज खाना बंद हो जाएगा
किसी ने कहा ये शूटिंग के टाइम भी अच्छे कपडे नहीं पहनते तो बंद कैमरे के सामने क्या पहनते होंगे
किसी ने कहा ये इंसान सब खाना पीना छुड़वा देगा हमारा ऐसे तरह तरह के कई कमैंट्स वायरल हो रहे है जिस पड़ कर हसी नहीं रुकेगी आपकी
अपनी चिंता जताते हुए एक अन्य ने कहा, “भाई तू ये वीडियो बनाना बंद कर दे वर्ना खाने के लिए कुछ बचेगा ही नहीं”
तमाम फैक्ट्स के बावजूद स्ट्रीट फूड के कुछ प्रशंसक अपने पसंदीदा स्नैक्स के पक्ष में खड़े हो गए.
“सारी दुनिया 1 तरफ या भेल पुरी, पानी पुरी 1 तरफ उसके बारे में कुछ भी गलत नहीं बोलने का रे बाबा.
“इत्ने सालो से खा रहे कभी बीमार पड़े? नहीं ना? इसलिए आनंद लें, और स्वच्छता को भाड़ में जाने दें.
एक मजेदार कमेंट जिसने हमारा ध्यान आकर्षित किया, वह थी, “हाइजीन ने चैट छोड़ दी”.