Maruti Jimny: भारतीय सेना की पहली पसंद बनने आ रही Maruti की दमदार SUV, जाने क्या है इसमें ऐसा खास मारुती की इस कार को इंडियन आर्मी की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस कार ने बाजार में आने से पहले हलचल मचा दी है. भारतीय सेना लंबे समय से मारुति जिप्सी का इस्तेमाल करती आ रही है. सेना के बेड़े में बहुत जिप्सी है. अब सेना अपने बेड़े के लिए मारुति जिम्नी भी ले सकती है. मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि भारतीय सेना ने Jimny में रुचि दिखाई है.

इस समय आर्मी में मारुती की जिप्सी का चलन है. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो इसकी जगह Jimny ले सकती है मतलब है कि Jimny को सेना के लिए तैयार करने के लिए कुछ बदलावों किए जाएंगे. आमतौर पर आर्मी की ज्यादातर गाड़ियों में सॉफ्ट टॉप रहता है तो उम्मीद है कि आर्मी के लिए Jimny को तैयार करने पर इसमें भी सॉफ्ट टॉप दिया जा सकता है. इसके अलावा, इसके सस्पेंशन और पावरट्रेन को भी स्पेसिफिक तौर पर ट्यून किया जा सकता है. मारुति ने दो दशकों में भारतीय सेना को जिप्सी की 35,000 से अधिक यूनिट बेची हैं. इसे सॉफ्ट टॉप, फुल ओपन और यहां तक कि हार्ड टॉप के साथ भी बेचा गया था. ओलिव ग्रीन कलर की जिप्सी को 2020 तक सेना को दिया गया था. अब सेना में जिप्सी की जगह Jimny ले सकती है.
यह भी पढ़े- BMW को धूल चटाने मार्केट में उतरी Mercedes की A-Class गाड़ी, इसके टक्कर का कोई नहीं

यह जिप्सी की तरह कुछ अलग अंदाज में दिखाई देती है मारुति सुजुकी Jimny अभी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105PS) दिया गया है. 5-डोर मारुति Jimny, सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ आती है, जिसमें लो-रेशियो ट्रांसफर केस है. यह तीन ड्राइव मोड- 2H, 4H और 4L के साथ आती है.
यह भी पढ़े- कम कीमत में युवाओ की पहली पसंद बन रही Suzuki Gixxer, पावरफुल इंजन के साथ रोड़ो पे होगा भौकाल

आइए जाने की कोशिश करते है कि जिमनी में ऐसी क्या खास बात है लाइफस्टाइल SUV में 36 डिग्री का अप्रोच एंगल, 50 डिग्री का डिपार्चर एंगल और 24 डिग्री का रैंप ओवर एंगल है. फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैम्प्स, 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग आते हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है और यह काफी लाइटवेट है.