Bhai Dooj Wishes : भाई दूज का त्योहार भाई एवं बहन के प्रेम का प्रतीक है। जो दिवाली के बाद मनाया जाता है। इस साल भाई दूज का त्योहार 27 अक्टूबर को मनाया जाना है। वैसे भाई एवं बहन के प्रेम का प्रतीक का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है। पहला रक्षाबंधन व दूसरा भाई दूज। रक्षाबंधन पर बहनें भाई की कलाई में राखी बांधकर स्वयं के रक्षा का वचन लेती हैं, तो वहीं भाई दूज पर बहनें भाई के अच्छे जीवन की कामना करती हैं।
भार्इ्र दूज त्योहार पर तिलक का बड़ा महत्व है। ऐसी मान्यता है कि दिवाली के बाद भाई दूज यानी कि भैय्या दूज का पर्व मनाया जाता है। लेकिन इस बार इस पर्व को लेकर असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोग 26 अक्टूबर को भाई दूज का पर्व मना रहे हैं तो कुछ लोग 27 अक्टूबर को। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब है भाई दूज का पर्व।
ज्योतिषविद्ों की माने तो भाई दूज का पर्व इस साल 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। क्योंकि भाईदूज तिथि की शुरूआत दोपहर 26 अक्टूबर को 2.42 मिनट से प्रारंभ होगी। जो 27 अक्टूबर को दोपहर 12.45 बजे तक द्वितीय तिथि रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर भाई दूज का पर्व 27 अक्टूबर को मनाना उचित रहेगा।
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन।।
Happy भाई दूज 2022।।
भाई दूज का पर्व है आया,
सजी हुई थाली हाथों में
अधरों पर मुस्कान है लाया
भाई दूज का पर्व है आया
अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर
अपने आंचल में खुशियां भरकर
कितना पावन दिन यह आया।
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे,
ना हो कोई दुख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में।।
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
Happy भाई-दूज 2022
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj
भाई दूज का पर्व है आया,
सजी हुई थाली हाथों में
अधरों पर मुस्कान है लाया
भाई दूज का पर्व है आया
अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर
अपने आंचल में खुशियां भरकर
कितना पावन दिन यह आया।
Also Read- Business Idea : मामूली निवेश में शुरू करें यह बिजनेस, महीने में करें लाखों की कमाई
चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
Happy भाई-दूज 2022
Also Read- Rewa News : सेल्फी के चक्कर में नहर में बहा युवक, तलाश में जुटी पुलिस