Bhabhi devar : भाभी जी- देवर जी क्या हुआ क्यों उदास हो भाभी जी- देवर जी क्या हुआ क्यों उदास हो जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Bhabhi devar : भाभी जी- देवर जी क्या हुआ क्यों उदास हो भाभी जी- देवर जी क्या हुआ क्यों उदास हो….
भाभी जी- देवर जी क्या हुआ क्यों उदास हो
भाभी जी- देवर जी क्या हुआ क्यों उदास हो
भाभी जी- देखो देवर जी, जुआ नहीं खेलते।
इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उसके अगले दिन हार जाओगे।
देवर- बस भाभी मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा!
देवर की बात सुनकर भाभी जी ने अपना माथा पकड़ लिया।
और बोली आपको कोई नहीं समझा सकता।😜😂😂😂😛🤣

भोलू- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पिंटू- गोल्ड रिंग दे दे.
भोलू- कोई बड़ी चीज बता यार।
पिंटू- भाई तो फिर ट्रक का टायर दे दे।
पिंटूं की बात मानकर भोलू ने उसे टायर गिफ्ट कर दिया।
फिर क्या था टायर देखकर पिंटू की गर्लफ्रेंड वहीं बेहोश हो गई।😜😂😂😂😛🤣

साधु:- बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा, लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।
भोलू:- ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी। आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधु :- दिल्ली क्या तुम्हारी है ? जो मुझे दे रहे हो।
भोलू :- तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है, जो तू उधर के प्लाट यहां बांट रहा है।😜😂😂😂😛🤣

डॉक्टर के मिलकर आते हुए पति ने पत्नी को कहा –
पतिदेव: डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है..
पत्नी: अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी, लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी…
पत्नी की बात सुनकर पति उसी जगह बेहोश हो गया।😜😂😂😂😛🤣

पत्नी- मेरी याद आती है तो क्या करते हैं आप?
भोलू ( भोलू) – तुम्हारी फेवरिट आइसक्रीम या तुम्हारी पसंदीदा चॉकलेट खा लेता हूं और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो?
पत्नी- मैं भी एक क्वॉर्टर और तीन सिगरेट पीने के बाद एक पैकेट गुटखा खा लेती हूं।
पत्नी की बात सुनकर भोलू बेहोश हो गया।😜😂😂😂😛🤣