bhabhi ji jokes : चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो….पड़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
bhabhi ji jokes : चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो….पड़े मजेदार चुटकुले
बंटू- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन
इंसान रईस बनता जाता है…!
घंटु- वो कैसे…?
बंटू- बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आखों में
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं…!

टीचर चिंटू से – बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
चिंटू- जेबरा
टीचर- वो कैसे?
चिंटू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना।
यह भी पढ़े : – Pati-Patni Jokes : पत्नी अपने बदन को निहार कर अपने पति से बोली पहले मेरी कमर पेप्सी की बोतल….पढ़े मजेदार चुटकुले

भिखारी- बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए।
मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं।
मोनू- पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?
भिखारी- मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है।

संदीप पसीने में लथपथ कूलर वाले की दुकान पर गया
दुकानवाला – अबे क्या हाल बना रखा है अपना
संदीप – आपके पास उषा का कूलर है ?
दुकानवाला – हां है
संदीप –
.
.
.
.
तो दे दो वो मंगा रही है
संदीप की बात सुनकर दुकानवाला बेहोश हो गया
यह भी पढ़े : – jijaa saali : साली को देख हर जीजा के मन में सास के प्रति ये खुन्नस…..पड़े जीजा साली के चटपटे चुटकुले

bhabhi ji jokes : चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो….पड़े मजेदार चुटकुले
चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं.
चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो.
भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं.
चिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है.