Bhabhi ji jokes : भाभी जी– भैया, ये वाला आम लंगड़ा है क्या?ठेलेवाला- हां भाभी भाभी जी- मैं कैसे मानूं….पढ़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Bhabhi ji jokes : भाभी जी– भैया, ये वाला आम लंगड़ा है क्या?ठेलेवाला- हां भाभी भाभी जी- मैं कैसे मानूं….पढ़े मजेदार चुटकुले
भाभी जी– भैया, ये वाला आम लंगड़ा है क्या?
ठेलेवाला- हां भाभी
भाभी जी- मैं कैसे मानूं सब तो एक जैसे ही दिखते हैं।
ठेलेवाला-भाभी जी लंगड़ा है तभी तो ठेले पर
बैठाकर घुमा रहा हूं।
ठेलेवाले की बात सुनकर भाभी जी हैरान रह गई।

पत्नी- चल तो रहे हो, मायके लड़ना मत।
वो मेरे पापा का घर है।
पति- तो मेरे बाप का घर क्या कुरुक्षेत्र है, जो रोज महाभारत करती रहती हो।

पति- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो जाती, तो मैं इतना परेशान नहीं होता जितना तुम्हारे साथ हूं।
पत्नी- पागल खून के रिश्तों में शादी कहां होती है?
पति की हो गई बोलती बंद!

एक लड़की ने पिज्जा शॉप में जा कर पिज्जा आर्डर किया।
वेटर : मैडम, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस?
लड़की बोली : 4 पीस ही कर दो।
8 खाऊंगी तो मोटी हो जाऊंगी।

पत्नी ने पति से पूछा- अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?
पति- (शान्त मन से) ये बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो
पति का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है।