Bhabhi ji jokes : भाभी जी – भैया, ये वाला आम लंगड़ा है क्या?ठेलेवाला- हां भाभी, भाभी जी- मैं कैसे मानूं…….जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Bhabhi ji jokes : भाभी जी – भैया, ये वाला आम लंगड़ा है क्या?ठेलेवाला- हां भाभी, भाभी जी- मैं कैसे मानूं…….
भाभी जी – भैया, ये वाला आम लंगड़ा है क्या?
ठेलेवाला- हां भाभी
भाभी जी- मैं कैसे मानूं सब तो एक जैसे ही दिखते हैं।
ठेलेवाला-भाभी जी लंगड़ा है तभी तो ठेले पर
बैठाकर घुमा रहा हूं।
ठेलेवाले की बात सुनकर भाभी जी हैरान रह गई।

यह भी पढ़े : –Santa jokes: संता – साहब जब मैं अपनी पत्नी को kiss करता हूँ, तो उसकी मुँह……पढ़े चट पटे चुटकुले
डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो…?
पप्पू- जी आप ने ही तो लिखा है, ‘औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!’

पप्पू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
पप्पू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।

लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई।
गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए।
बॉयफ्रेंड- चल पगली…. कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा।
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं।

शौंटी डॉक्टर से–जब मैं सोता हू तो,
सपने में बंदर फुटबॉल खेलते हैं,
डॉक्टर–कोई दिक्कत नहीं,
ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना,
शौंटी– कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है।