Sunday, June 4, 2023
HomeTrendingबेटी ने अपने हाथ पर बनाया ऐसा Tattoo, जिसे देख पिता का...

बेटी ने अपने हाथ पर बनाया ऐसा Tattoo, जिसे देख पिता का ठनका माथा, दिया कुछ इस तरह जवाब, देखे वायरल video

Girl Tattoo On Hand Viral: बेटी ने अपने हाथ पर बनाया ऐसा Tattoo, जिसे देख पिता का ठनका माथा, दिया कुछ इस तरह जवाब, देखे वायरल video .पुराने जमाने के लोग अपने हाथो और पैरों के ऊपर विभिन्न प्रकार की कालकृतिया और डिजाईनों को गुदवाते थे। लेकिन कुछ समय बाद यह चलन कम हो गया है। लेकिन अब विदेशियों की देखा सीखी के चलते देश में अब टेटू बनाने का चलन काफी बढ़ गया है. लोग अपने शरीर पर अजीबोगरीब तरीके से टैटू बनवाते हैं. इतना ही नहीं वे शरीर के अजीबोगरीब हिस्सों पर भी टैटू बनवा लेते हैं. कई बार यह टैटू काफी नुकसानदेह होते हैं, लेकिन कई बार यह टैटू लोगों के लिए काफी यादगार होते हैं. इसी कड़ी में टैटू एक बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है. जिसमे एक लड़की अपने हाथ पर एक टैटू बनवाती और फिर इसकी तस्वीर अपने पिता को भेजती है। लेकिन उसके पिता का जवाब देख दांग रह जायेंगे आप

लड़की ने शेयर की टेटू की तस्वीर

आपको बता दे की टैटू बनाने के बाद इस लड़की ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में लड़की के हाथ में टैटू बना हुआ दिख रहा है. तस्वीर में दिख रहा है कि उसने बहुत ही कम चित्रकारी दिखाई है, सिर्फ एक तारीख दिखाई गई है. जो काफी तेजी से वायरल हो रही लोग समझ नहीं प् रहे है की इस लड़की ने ऐसा क्यू लिखा है।

यह भी पढ़े: हुस्न सुंदरी है जेठालाल की पत्नी गुलाबों, Hotnees में देती है बबिता जी को टक्कर, Photos देख लट्टू हो जाओगे आप

अपने पिता को भेजी लड़की ने तस्वीर

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर में दिख रहा है.की लड़की ने अपने हाथ पर एक तारीख का टैटू करवाया है और फिर उस टैटू का फोटो खींचकर उसने अपने पिताजी को व्हाट्सएप पर भेज दिया है. इतना ही नहीं उस लड़की के पिता का व्हाट्सएप पर रिप्लाई भी आया हुआ है. जिसे देख कर लोगो के उड़ गए होश।

बेटी ने अपने हाथ पर बनाया ऐसा Tattoo, जिसे देख पिता का ठनका माथा, दिया कुछ इस तरह जवाब, देखे वायरल video

sharanya नाम की इस यूजर ने कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा

sharanya नाम की इस यूजर ने कैप्शन में लिखा कि ऐसा लगता है पिताजी ने टैटू को अप्रूव कर दिया है. टैटू में लड़की ने सिर्फ 05-02-1978 ही लिखा है. इसके बाद यह स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया. जैसे ही यह स्क्रीनशॉट सामने आया, लोग अंदाजा लगाने लगे कि आखिर में इस तारीख का मतलब क्या है. लेकिन कुछ ही लोग समझ पाए इसका मतलब।

लड़की ने अपने हाथ पर कराया पिता के जन्म की तारीख का टेटू

वायरल तस्वीर में जब लोगो ने लड़की के पिता का जवाब पढ़ा तो उनके समझ में आया की लड़की ये अपने हाथ पर क्यू लिखी तारीख. जबकि कुछ लोग तुरंत समझ गए कि इस टैटू में लिखी गई तारीख कुछ और नहीं बल्कि उस लड़की के पिता के जन्म की तारीख है.

यह भी पढ़े: Desi Jugaad: ट्रक में लकड़ी लोड करने की अनोखी निंजा टेक्निक, वीडियो देख हिल जायेगा आपका दिमाग

वायरल तस्वीरें देख भावुक हुए लोग

जब लोगो को पूरा माजरा समझ आया तो लोग उस लड़की की तारीफ करने लगे. वहीं कुछ लोग भावुक हो गए. हैरानी की बात यह है कि कुछ लोग यह पूछ रहे हैं कि उस लड़की के पिता ने व्हाट्सएप पर रिप्लाई ऐसा क्यों किया है, तो कुछ लोगों ने जवाब दिया कि उनके पिता का मतलब है कि इस तरह के टैटू की जरूरत नहीं थी. फिलहाल लड़की का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसे देखते ही हर्र कोई रह गया दंग।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group